जश्न से पहले शिकंजा
मुंबई। मुंबई पुलिस ने न्यू ईयर के जश्न से पहले करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। खारघर के सेक्टर 12 से पुलिस ने 1 करोड़ 70 हजार रुपये की ड्रग्स के साथ तकरीबन 16 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी नाइजीरिया के मूल निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से 10 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से गांजा, चरस, हेरोइन और एमडी जब्त किया गया है। डीसीपी काले ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं और ड्रग्स को नए साल के जश्न की पार्टियों में बेचने की योजना थी।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर में इतनी अधिक मात्रा में ड्रग्स लाई गई है। इसको 31 दिसंबर को अलग-अलग जगहों पर होने वाली पार्टियों में बेचने की योजना है। सूचना के बाद पुलिस ने टीमें बनाकर और बड़ी सावधानी से कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल वर्ली यूनिट ने भी दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 1 करोड़ 24 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी।
000

