रेलवे, बीआरओ, वस्त्रमंत्रालय जैसे कई क्षेत्रों में मिल रही जॉब

-ये हैं जनवरी की टॉप नौकरियां, नए साल पर करें आवेदन

(फोट : जॉब)

इंट्रो

नए साल की शुरुआत हो चुकी है। लोग अपने-अपने तरीके से इसे मनाने में जुटे हैं। इन सबके बीच हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जनवरी में निकली भर्तियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जहां आवेदन करके युवा अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं। इन नौकरियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आइए देखते हैं इन नौकरियों के बारे में…

निलिट एन्ट्रो रिक्रूटमेंट : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए कल यानी 31 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बता दें कि एविएटर II और तकनीकी सहायक के पदों पर ये भर्तियां का जाएंगी। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2023 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 182 पद भरे जाएंगे।

साउथ इस्टर्न रेलवे एप्रेंटिक रिक्रूटमेंट: भारतीय रेलवे ने युवाओं को नए साल का तोहफा देते हुए बंपर भर्ती निकाली है। रेलवे की ओर से नए साल की शुरुआत 10वीं पास युवाओं को रोजगार देने के साथ की जा रही है। दक्षिण पूर्वी रेलवे ने यह जिम्मा उठाया है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने वर्कशॉप और अन्य प्रतिष्ठानों में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया दक्षिण पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तीन जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार, आवेदन दो फरवरी, 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे। दक्षिण पूर्व रेलवे का इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में 1785 अप्रेंटिस पदों को भरना है।

बीआरओ रिक्रूटमेंट: सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कुल 567 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2022 से ऑफलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अधिसूचना में रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर संचार, एमएसडब्ल्यू सहित अन्य पदों पर रिक्तियों की विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।

सेंट्रल सिल्क बोर्ड रिक्रूटमेंट : भारत सरकार में वस्त्र मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए केंद्रीय रेशम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csb.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती कार्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2023 तक है।

राजस्थान असिस्टेंट रेडियोग्राफर रिक्रूटमेंट : राजस्थान में सहायक रेडियोग्राफर भर्ती 2022 की विस्तृत आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजस्थान असिस्टेंट रेडियोग्राफर रिक्रूटमेंट का आयोजन 1015 पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। राजस्थान रेडियोग्राफर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2023 रखी गई है। अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन राजस्थान राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान अथवा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट राजस्वास्थ्याडॉटनिकडॉटइन पर कर सकते हैं।

ओसीएस इक्जाम : ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी, 2023 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ओपीएससीडॉटजीओवीडॉटइन पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।


000

प्रातिक्रिया दे