—महिला को बंधक बनाने और धमकी देने का भी आरोप, एफआईआर
— आरोपी मंत्री बोले- नैतिक आधार पर दिया इस्तीफा
इंट्रो
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। एक महिला कोच की शिकायत पर उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को खेल विभाग छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है।
—
चंडीगढ़। राज्य की एक जूनियर महिला एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संदीप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सिंह (36) पर महिला को बंधक बनाने और धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। इस बीच, महिला कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की। विज ने कहा है कि इस मामले में न्याय किया जाएगा। संदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने खेल विभाग छोड़ दिया है। पूर्व ओलंपियन और कुरुक्षेत्र के पिहोवा से पहली बार विधायक बने संदीप सिंह के पास प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग भी है। हालांकि उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दिया है। मंत्री द्वारा कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद शनिवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने एक समिति का गठन किया था। मंत्री ने शिकायत में दावा किया था कि कोच ने उनकी छवि खराब की है। जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं देती संदीप सिंह ने कहा कि वह नैतिक आधार पर अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि महिला कोच द्वारा उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। महिला कोच ने अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर मुलाकात की और उम्मीद जतायी कि उनके साथ न्याय होगा। उन्होंने मंत्री से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, मुझे इस मामले में न्याय मिलने की उम्मीद है। संदीप सिंह पर लगे आरोपों पर महिला ने कहा, आप कितनी देर तक किसी चीज को बर्दाश्त कर सकते हैं, इसकी एक सीमा होती है।महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच ने कहा, उन्होंने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की कि मुझे खेल विभाग का कर्मचारी होने के नाते विभाग के काम के लिए उनके पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह पूछे जाने पर कि क्या खेल विभाग में अन्य महिला अधिकारियों को भी इसी तरह की दुर्दशा एवं व्यवहार का सामना करना पड़ सकता है, महिला ने कहा, मुझे ऐसा कहा जा रहा है लेकिन यह लड़ाई मेरी है। ऐसी कई महिलाएं हैं, लेकिन शायद वे आगे आने से डरती हैं। लेकिन, मुझे यकीन है कि एक बार इस आदमी को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा तो वे सामने आएंगी।
गृहमंत्री बोले- सीएम से करूंगा बात
हरियाणा के गृह मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, मैंने महिला कोच की बात सुनी। इस मामले में संदीप सिंह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगे।। इस मामले में न्याय किया जाएगा।
—
डीजीपी ने दिए जांच के आदेश
डीजीपी पीके अग्रवाल की ओर से शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह की ओर से एक शिकायत मिली है। डीजीपी ने कहा, इस संबंध में मंत्री पर लगे आरोप सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी प्रसारित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, समिति तुरंत विषय वस्तु की गहन जांच करेगी और जल्द से जल्द इस (डीजीपी के) कार्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
—
पूर्व मंत्री हॉकी खिलाड़ी भी, बनी है फिल्म
संदीप सिंह ने विधायक के रूप में अपनी नयी पारी तीन साल पहले शुरू की थी। दिग्गज ड्रैग-फ्लिकर को हॉकी के मैदान में ‘फ्लिकर सिंह’ के नाम से संबोधित किया जाता था। संदीप सिंह के जीवन पर 2018 में ‘सूरमा’ नामक एक फिल्म भी बनी थी। यह फिल्म संदीप सिंह के जीवन से जुड़ी एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित थी। संदीप सिंह 2006 में एक ट्रेन में एक आकस्मिक घटना में गोली लगने के बाद लकवाग्रस्त हो गए थे, लेकिन उन्होंने मजबूती के साथ मैदान पर वापसी की थी।
—
क्या है आरोप
राज्य की एक जूनियर एथलेटिक्स कोच ने आरोप लगाया था कि संदीप सिंह ने पहले उसे एक जिम में देखा और फिर इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया। कोच ने दावा किया कि कुरुक्षेत्र के पिहोवा के विधायक सिंह मिलने की जिद करते रहे। उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और कहा कि मेरा राष्ट्रीय खेल प्रमाणपत्र लंबित है तथा इस संबंध में मिलना चाहते हैं। महिला ने कहा था, दुर्भाग्य से, फेडरेशन ने मेरा प्रमाणपत्र खो दिया है और मैं इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क में हूं। महिला की शिकायत के अनुसार वह कुछ दस्तावेजों के साथ संदीप सिंह के घर गई तो उन्होंने उससे छेड़छाड़ की। शिकायत में आरोप लगाया गया है, “वह मुझे अपने घर के पास एक कैबिन में ले गए। मेरे दस्तावेज एक मेज पर रख दिए और अपना हाथ मेरे पैर पर रख दिया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने मुझे पहली बार देखा तब से पसंद करने लगे। उन्होंने कहा तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें खुश रखूंगा। महिला ने आरोप लगाया, मैंने उनका हाथ हटा दिया। उन्होंने मेरी टी-शर्ट भी फाड़ दी। मैं चीख- चीखकर मदद मांगने लगी। उनका पूरा स्टाफ वहां था, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की।
–
हुड्डा ने की निष्पक्ष जांच की मांग
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संदीप सिंह पर लगे इन आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। जबकि इंडियन नेशनल लोकदल ने मांग की है कि सरकार संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करे और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन करे।
—

