भारत से मुकाबले की तैयारी, परमाणु मिसाइल टेस्ट करेगा पाक

इस्लामाबाद। आर्थिक मंदी की मार झेल रहा पाकिस्तान लंबी दूरी तक मार करने वाली घातक परमाणु मिसाइल का 5-6 जनवरी के बीच में टेस्ट कर सकता है। इसे लेकर नाविकों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें इस मिसाइल के अरब सागर में परीक्षण की जानकारी दी गई है। 5-6 जनवरी के बीच अरब सागर के टेस्ट वाले इलाके में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान सरकार ने मिसाइल परीक्षण का यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब भारत ने कुछ दिनों पहले ही आकाश से प्रक्षेपित ब्रह्मोस मिसाइल के अधिक दूरी की क्षमता वाले वैरिएंट का सफल परीक्षण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के इस मिसाइल की मारक क्षमता 1650 किमी तक रहने का अनुमान है। आधिकारिक तौर पर अभी तक इस मिसाइल के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मानें तो यह पाकिस्तान की शाहीन या अबाबील मिसाइल हो सकती है। ये दोनों ही परमाणु बम ले जाने में सक्षम हैं और भारत के किसी भी बड़े शहर को निशाना बनाने की क्षमता रखती हैं। यह दावा किया जाता है कि अबाबील मिसाइल की अधिकतम मारक क्षमता 2200 किमी तक है।

000

प्रातिक्रिया दे