जैकलिन ने फिल्म फतेह के लिए सोनू सूद के साथ मिलाया हाथ

नई दिल्ली। बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फिल्म सर्कस में अपने शानदार रेट्रो लुक के साथ सभी को एक प्यारा सा तोहफा दिया था। 2023 में भी जैकलीन अपने जबरदस्त लाइनअप के साथ फैन्स को एक्साइट करने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही अपनी फिल्म फतेह के लिए सोनू सूद के साथ हाथ मिलाएंगी। यह पहली बार है जब जैकलीन, सोनू सूद के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा जैकलीन की ‘क्रैक’ की घोषणा भी हाल ही में की गई है और हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘टेल इट लाइक ए वुमन’ में भी एक्ट्रेस नज़र आएंगी।

जैकलीन ने देखी है ब्लॉक बस्टर सफलता

बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म विक्रांत रोना के गाने रा रा रक्कम्मा के साथ एक ब्लॉकबस्टर सफलता देखी हैं। दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक हर किसी ने अभिनेत्री के दमदार अभिनय की तारीफ की। इसके अलावा फिल्म सर्कस में उनके विंटेज लुक को भी सबने पसंद किया है। उनका पहले कभी नहीं देखा गया लुक लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, और अब भी 2022 के बेस्ट मेकओवर्स में से एक है।

00000000000000000000000

प्रातिक्रिया दे