शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की बातचीत से नाराज थी तुनिषा

-नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने 30 दिसंबर तक बढ़ाई कस्टडी

-तुनिषा केस : पुलिस ने कोर्ट में दी जानकारी

-एक्ट्रेस के व्यवहार में आए थे बदलाव

मुंबई। सह-अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए कथित रूप से उकसाने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेता शीज़ान खान को लेकर पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में कहा कि तुनिषा की मौत के दिन शीजान और उसकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बीच डेढ़ घंटे बातचीत हुई थी, जिसे लेकर तुनिषा नाराज थी। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि तुनिषा के व्यवहार में कई बदलाव आए थे, उसने हिजाब पहनना शुरू किया था और इसीलिए पुलिस को हर एंगल से जांच करने की जरूरत है।

इसके अलावा पुलिस ने अदालत से कहा कि शीजान का व्हाट्सऐप चैट भी डिलीट हुआ है जिसे फिर से हासिल करना है। पुलिस ने बताया कि जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की, उसी दिन शीजान और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच काफी लंबी बातचीत हुई थी, जो कि गायब है और अब उस चैट को रिट्रीव करना है। इन सब बातों को पेश करते हुए पुलिस ने 2 और दिनों के लिए शीजान की हिरासत मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

शीजान पर लगा है आरोप

पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा ने शनिवार को पालघर के वसई इलाके में एक धारावाहिक के सेट पर वॉशरूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर वालीव पुलिस ने तुनिषा के सह-अभिनेता शीजान खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

‘तीन महीने तक प्रेम संबंध थे’

वसई के पुलिस अधिकारी ने बीते सोमवार को कहा था गिरफ्तार अभिनेता शीज़ान खान ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसके और तुनिषा के बीच प्रेम संबंध थे, पर यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और तीन महीने में ही खत्म हो गया। अधिकारी ने कहा, ‘खान ने पुलिस को बताया कि वह और शर्मा प्रेम संबंध में थे जो ज्यादा दिन न चल पाने के कारण तीन महीने में खत्म हो गया। खान ने हमें बताया कि दोनों के बीच उम्र का फासला था, क्योंकि खान 27 साल का था और तुनिषा 21 साल की थी। ’ उन्होंने कहा कि हालांकि उनका रिश्ता खत्म हो गया था, लेकिन दोनों के बीच अच्छे संबंध थे और बात भी करते थे। तुनिषा शर्मा ने टीवी शो ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में काम किया था। अपनी मृत्यु के समय तुनिषा धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रही थीं। पुलिस के अनुसार वह सेट पर वॉशरूम गई थीं और काफी देर तक नहीं लौटीं। जब दरवाजा तोड़ा गया तो अभिनेत्री का शव फंदे पर लटका मिला।

2 दिन के लिए बढ़ी हिरासत

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत केस में मुख्य आरोपी शीजान खान की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है। 28 दिसंबर को शीजान की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही थी और उनकी वसई कोर्ट में पेशी थी। जहां कोर्ट ने शीजान की हिरासत को 2 दिन के लिए बढ़ा दिया है जबकि वालिव पुलिस ने 3 दिन की रिमांड की मांग की थी। अब इसका मतलब ये है कि शीजान को 30 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रहना होगा।

प्रातिक्रिया दे