OTT Debut 2023: नए साल में इन 10 सीरीज पर होगी सबकी नजर, डेब्यू करने जा रहे बड़े पर्दे के 11 नामचीन सितारे

ओटीटी प्लेटफार्म का दिन प्रतिदिन दायरा बढ़ता ही जा रहा है। साल 2022 में ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज सितारों ने डेब्यू किया। माधुरी दीक्षित से लेकर अजय देवगन और सुनील शेट्टी जैसे सितारों ने अपने ओटीटी डेब्यू पर खूब वाहवाही भी बटोरी। अब साल 2023 आने वाला है। आने वाले साल में कुछ और सितारे अपने ओटीटी डेब्यू की तैयारी में हैं। शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ से लेकर वरुण धवन की सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ तक पर लोगों की नजरें टिकी रहेंगी। ओटीटी की वेब सीरीज पर और कौन कौन से बड़े सितारे नए साल में डेब्यू करने जा रहे हैं, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं…

काजोल (द गुड वाइफ) 
रेणुका शहाणे निर्देशित फिल्म ‘त्रिभंगा’ के जरिये अपना ओटीटी डेब्यू कर चुकीं अभिनेत्री काजोल नए साल में अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज ‘द गुड वाइफ’ के हिंदी रीमेक के साथ साल 2023 में वेब सीरीज डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन सुपर्ण वर्मा कर रहे हैं। इस सीरीज में काजोल के अलावा कुब्रा सैत, शीबा चड्ढा, आमिर अली नजर आएंगे। इस सीरीज में काजोल एक गृहणी की भूमिका निभा रही हैं जो अपने पति के जेल जाने पर अपने परिवार के समर्थन के लिए 13 साल बाद एक कानूनी फर्म में काम पर लौटती है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

अनन्या पांडे (कॉल मी बे)
करण जौहर की खोज के रूप में सामने आईं अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का बड़े परदे पर करियर डांवाडोल है। लिहाजा अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ के जरिए वह भी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर की कंपनी ही कर रही है। अनन्या पांडे इस कहानी में एक अरबपति फैशन आइकॉन की भूमिका निभा रही हैं जिसे एक कथित घोटाले के बाद परिवार ने उसे अस्वीकार कर दिया है। सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा के पास है।

करीना कपूर खान (डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स) 
बीते दिनों के बेहतरीन सितारों में एक नाम करीना कपूर का भी शामिल है। करीना कपूर ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। यह शो जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो के उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’  पर आधारित है। सुजॉय घोष निर्देशित इस सीरीज में करीना कपूर खान के अलावा विजय वर्मा और जयदीप अहलावत की प्रमुख भूमिकाएं है और यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

उर्मिला मातोंडकर (तिवारी)
बीते जमाने की बिंदास बाला उर्मिला मातोंडकर वेब सीरीज तिवारी के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। मां बेटी के भावनात्मक रिश्ते पर आधारित यह थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज की कहानी छोटे से शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित हैं। इस सीरीज का निर्देशन सौरभ वर्मा कर रहे हैं। यह सीरीज किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगा अभी इसको लेकर प्रोडक्शन टीम की तरह से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़ )
दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी रीमा रीमा कागती के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘दहाड़’ के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रही हैं। यह सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ने पुलिस ऑफिसर अंजली भट्ट का किरदार निभा रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह की भी इस सीरीज में मुख्य भूमिकाएं हैं।
सारा अली खान (ऐ वतन मेरे वतन )
बड़े पर्दे पर कुछ खास सफलता हासिल न कर पाईं सारा अली खान अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। कन्नन अय्यर के निर्देशन में बन रही यह सीरीज 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित है। इस सीरीज में सारा अली खान उन उषा मेहता की भूमिका निभा रही हैं जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा व शिल्पा शेट्टी (इंडियन पुलिस फोर्स) 
करण जौहर ने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में लॉन्च किया लेकिन उनकी किस्मत ने बड़े परदे पर उनका साथ नहीं दिया। अब वह अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं। आठ एपिसोड की इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी दोनों पुलिस की भूमिका में हैं। इस सीरीज का निर्देशन सुशांत प्रकाश ने किया है।
शाहिद कपूर (फर्जी)
अभिनेता शाहिद कपूर उन गिनती के सितारों में शामिल हैं जिनका करियर बड़े परदे पर ठीकठाक चल रहा है और फिर भी जिन्होंने ओटीटी की तरफ कदम बढ़ा दि हैं। वेब सीरीज ‘फर्जी’ के जरिए डेब्यू करने जा रहे शाहिद कपूर के साथ इस सीरीज में साउथ सिनेमा के स्टार विजय सेतुपति स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के निर्देशन में बन रही यह सीरीज अगले साल फरवरी में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
वरुण धवन (सिटाडेल इंडिया)
रुसो ब्रदर्स ने प्रियंका चोपड़ा स्टारर वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के स्पिन ऑफ ‘सिटाडेल इंडिया’ की अनाउंसमेंट कर दी है जिसके जरिये वरुण धवन ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। वरुण धवन का करियर बड़े परदे पर करीब करीब सिमट चुका है। इस सीरीज की शूटिंग जनवरी 2023 से शुरू होगी और यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज का भी निर्देशन राज निदिमोरु और कृष्णा डीके कर रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस सीरीज में वरूण धवन और समांथा जासूस की भूमिकाएं निभा रहे हैं।

आदित्य रॉय कपूर (द नाइट मैनेजर)
ओटीटी की चंद बेहद चर्चित वेब सीरीज में ‘द नाइट मैनेजर’ शुमार रही है। इसके हिंदी रीमेक के जरिये बड़े परदे पर इक्का दुक्का फिल्मों में ही सफल रहे एक और अभिनेता आदित्य रॉय कपूर डेब्यू करने जा रहे हैं। ब्रिटिश सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ की इस रीमेक में आदित्य रॉय कपूर के अलावा अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला की भी मुख्य भूमिकाएं है। संदीप मोदी निर्देशित यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। छह एपिसोड के इस सीरीज की शूटिंग श्रीलंका में हुई है।

प्रातिक्रिया दे