नई दिल्ली> ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और दोहरा शतक ठोक दिया। उन्होंने 254 गेंदों गेंदों का सामना करने के बाद 200 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के ठोके। वॉर्नर डबल सेंचुरी कंप्लीट होने के बाद एक भी गेंद नहीं खेल सके और रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। दरअसल, वॉर्नर को ‘रिस्की सेलिब्रेशन’ के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा।
बता दें कि वॉर्नर जब दोहरे शतक के नजदीक थे तो उन्हें क्रैम्प की वजह से चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। लेकिन वह डबल सेंचुरी पूरे होने के बाद अपनी तकलीफ भूल गए और पुरजोश होकर जश्न मनना लगे, जो उन्हें भारी पड़ गया। वॉर्नर ने पहले बैठकर सेलिब्रेट किया और फिर हवा में उछलकर खुशी का इजहार किया। वॉर्नर जैसे ही उछलने के बाद जमीन पर आए तो उनकी बाएं टांग में बेतहाशा दर्द होने लगा। ऐसे में वह अपनी पारी को जारी नहीं रख सके और मैदान से बाहर चले गए।
वॉर्नर ने तीन साल बाद टेस्ट में बड़ी पारी खेली है। उन्होंने इससे पहले 100 या उससे ज्यादा रन जनवरी, 2022 में बनाए थे। उन्होंने तब न्यूजीलैंड के विरुद्ध शतक ठोका था। वॉर्नर फिलहाल अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपने इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। वह 100वें टेस्ट और 100वें वनडे में सेंचुरी लगाने वाले विश्व के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर 100वें टेस्ट में भी शतक मारने वाले रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने अपने आठ हजार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं।
000

