बर्फीले तूफान का कहर, अमेरिका के 48 राज्यों में हालात बदतर

-41 लोगों ने गंवाई जान, 12 हजार फ्लाइट कैंसिल

  • सड़क, रेल और हवाई यातायात पूरी तरह से ठप

-20 करोड़ लोग प्रभावित

पूरे उत्तर अमेरिका महाद्वीप यानी, यूएसए (अमेरिका), कनाडा, मैक्सिको जैसे देशों में मौसम कहर बरपा रहा है। बर्फीले तूफान के चलते 41 लोग जान गंवा चुके हैं। तूफान का सर्वाधिक असर अमेरिका में है जहां 50 में से 48 राज्य सीधे इसकी जद में हैं। 38 लोगों की मौत हो गई है, 20 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हैं । कई शहरों में तापमान शून्य से -42 डिग्री तक पहुंच गया है। अमेरिका में सप्ताह भर से मौसम खराब है। पिछले चार दिन से भारी बर्फबारी से न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, वर्जीनिया, टेनेसी सहित कई शहरों में हालात बदतर हैं। सड़क, रेल और हवाई यातायात पूरी तरह से ठप हैं। यहां 12 हजार फ्लाइट कैंसिल की जा चुकी हैं। तूफान का असर अमेरिका के अलावा कनाडा, मैक्सिको में भी है।

बर्फ में दबा रनवे, नहीं मना सके क्रिसमस

खराब मौसम की वजह से अमेरिका में 4 दिन में 12 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। कई एयरपोर्ट्स के रनवे तक बर्फ में दब चुके हैं। इस वजह से लोग अपने घर जाकर क्रिसमस नहीं मना सके। उन्हें एयरपोर्ट के फर्श पर सोकर रात बितानी पड़ी।


000

प्रातिक्रिया दे