पीएम मोदी ने की साल की आखिरी ‘मन की बात’.. कोरोना को लेकर किया आगाह

  • चीन में कहर बरपा रहा कोरोना, पीएम दिखे चिंतित

-पिछले 20 दिनों में चीन में कोरोना के 25 करोड़ से ज्यादा आए हैं केस

  • स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान और योग समेत कई मुद्दों पर की बात

नई दिल्ली। चीन में कोरोना महामारी की सुनामी चल रही है। हालत यह है कि पिछले 20 दिनों में 25 करोड़ नए केसों से चीन में कोहराम मचा हुआ है। अस्पताल और शमशान फुल हैं। चीन में फैली कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंतित है। साल 2022 के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का जिक्र किया। सालभर की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम ने हेल्थ सेक्टर से लेकर स्वच्छता अभियान और योग समेत कई मुद्दों पर बात की तो कोरोना पर देशवासियों को स्पेशल नोट देना नहीं भूले। उन्होंने कहा इस बार चूकना ठीक नहीं।

चीन में कोरोना महामारी कहर बरपा रही है। एक डेटा से जानकारी सामने आई है कि पिछले 20 दिनों में चीन में कोरोना के 25 करोड़ से ज्यादा केस आए। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते खतरे का गंभीरता से जिक्र किया। उन्होंने देशवासियों से सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने को कहा। पीएम मोदी ने कहा, “हम देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहने और मास्क पहनने और हाथ धोने की जरूरत है।”

चुनौतियों का सामना

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है। हमने भारत से चेचक और पोलियो जैसी बीमारियों का सफाया किया। अब कालाजार रोग भी खत्म हो जाएगा। यह बीमारी अब केवल बिहार और झारखंड के 4 जिलों में है। नमामे गंगे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में हर क्षेत्र में भारत ने अपना दम दिखाया है। देश में स्वच्छता को लेकर शुरू की गई नमामि गंगे मुहिम लगातार अग्रसर है। मां गंगा को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। नमामि गंगे की पहल को दुनिया ने सराहा है। यूएन ने भी इसकी तारीफ की है।

मंगलवार को सरकार का मॉक ड्रिल

गौरतलब है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के बीच कोरोना को लेकर बैठक हुई। जिसमें यह तय किया गया कि अस्पतालों का व्यवस्थित और हेल्थ सेक्टर का आने वाले खतरे से पहले तैयार रहना जरूरी है। इसलिए सभी की मंजूरी के साथ मंगलवार 27 दिसंबर को देशभर निजी और सरकारी अस्पतालों का मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस दौरान अस्पतालों में व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा कि कोरोना के खतरे के लिए हम तैयार हैं या नहीं?

-ईसामसीह व अटलजी को किया याद

पीएम मोदी ने रविवार को क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने देशवासियों से ईसा मसीह की सीख को याद रखने का आह्वान किया। उन्होंने स्तर कैंसर पर टाटा मेमोरियल की योग संबंधी रिसर्च, अटलजी और ऐतिहासिक हर घर तिरंगा अभियान का भी खासतौर से जिक्र किया। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटलजी को याद करते हुए कहा, ‘आज हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के हृदय में उनके लिए एक खास स्थान है।

000

प्रातिक्रिया दे