मचा हड़कंप
कोरबा। युवती के अंधे कत्ल के मामले में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि मोबाइल में बात नहीं करने पर प्रेमी गुजरात से फ्लाइट से कोरबा पहुंचा था, उसके बाद पेंचकस से 51 बार हमलाकर प्रेमिका की हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ज्ञात हो कि शनिवार को कोरबा पंप हाउस कालोनी निवासी नीलकुसम पव्वा की खून से लथपथ लाश मिली थी, वहीं उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। युवती के शरीर के विभिन्न जगहों पर नुकीली वस्तु से हमला किया गया था। पुलिस मृतका का मोबाइल जब्त कर जांच में जुुट गई थी। साइबर सेल के माध्यम से मोबाइल खंगालने पर युवती का गुजरात के शाहबाज खान नामक से बातचीत होने का खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि शाहबाज नामक युवक का युवती से प्रेम संबंध था। मोबाइल में बात नहीं करने पर नाराज शाहबाज गुजरात से फ्लाइट में कोरबा आया और युवती के घर जाकर उसके साथ विवाद करने लगा। उसके बाद आक्रोश में आकर उसने पेंचकस से प्रेमिका के शरीर पर 51 बार हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वह भाग गया है।
—
लव जिहाद के चलते हत्या
यह मामला लव जिहाद का होने से गंभीर हो गया है। पुलिस हमलावर को पकड़ने के लिए गुजरात रवाना हो गई है। बहरहाल पुलिस हत्यारे का सुराग नहीं लगा पाई है। ज्ञात हो कि इसके पहले जशपुर क्षेत्र में लव जिहाद में एक युवती की हत्या करने का मामला सामने आया था।
00000000

