-कार्टूनिस्ट का पोस्ट हो रहा वायरल
नई दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर शुरू हुआ बवाल थमता नजर नहीं आ रहा। इस बीच कॉर्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने इस मुद्दे से जोड़ते हुए योगगुरु बाबा रामदेव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्टून बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पतंजलि कंपनी कीओर से हेमंत मालवीय पर एफआईआर दर्ज करा दी गयी। योग गुरु बाबा रामदेव की अश्लील कार्टून बनाने का आरोप लागते हुए पतंजलि ने उत्तराखंड के कनखल थाने में मालवीय के साथ कॉर्टूनिस्ट गजेंद्र रावत पर भी एफआईआर दर्ज करवाई है।
मालवीय ने किया यह पोस्ट
पतंजलि द्वारा एफआईआर कराये जाने के बाद हेमंत मालवीय एक फेसबुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,”बाबा रामदेव की व्यवसायी संस्था पतंजलि ने मेरे औऱ एक अन्य कार्टूनिस्ट के खिलाफ धारा 155a जो एक गैर जमानती धारा है। उत्तराखंड के हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और मेरी तलाश जारी हो चुकी है। मैं भागूंगा नहीं, भाग कर जाऊंगा भी तो कहां? औऱ बाबा की तरह तो कतई नहीं भाग सकता। शुगर हाइपरटेंशन ब्लड प्रेशर का शिकार हार्ट अटैक झेल चुका दिल का मरीज हूं, मेरा एक परिवार है।”
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
पतंजलि द्वारा कार्टूनिस्ट पर हुई एफआईआर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह – तरह की बात की जा रही है। कुछ लोग इसे सही बता रहे हैं तो वहीं कुछ यूज़र्स इस पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं। दीपक असीम नाम के एक फेसबुक यूजर ने कमेंट किया,”ये केस नहीं तमगा है। इसे सीने से लगाओ। गर्व करो कि आपका नाम ऐतिहासिक रूप से उन लोगों में शामिल हो गया है, जिन्होंने भारत के इस नव फासीवाद का मुखर विरोध किया।” @हिमांशुलाइव07 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – कार्टून के ज़रिये व्यंग करना सही है लेकिन मालवीय जो कार्टून बनाता है वो बेहद आपात्तिजनक होता है। जैसे मीडिया को आज़ादी दी गई है, उसी तरह आम नागरिकों के भी अपने अधिकार हैं।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                