‘विरोध प्रदर्शनों का उद्देश्य पाकिस्तान को डराना, हम बीजेपी-आरएसएस ने नहीं डरते’

प्रदर्शनों से घबराए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, फिर उगला जहर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर हंगामा जारी है। बीजेपी ने देशभर में बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतले भी जलाए। अब इन प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा है कि वे पीएम मोदी और आरएसएस से नहीं डरते हैं। हताश बिलावल भुट्टो ने एक बार फिर से जहर उगलते हुए कहा है कि मेरी टिप्पणी इतिहास के हिसाब से थी और इतिहास को मिटाना काफी मुश्किल होता है। न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”बीजेपी या आरएसएस कितना भी विरोध कर लें, वे इतिहास को मिटा नहीं सकते। काश… उन्होंने मुझे निशाना बनाने के बजाय अपने ही मुस्लिम नागरिकों के लिए भी विरोध किया होता। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस नफरत को रोकने की कोशिश करने के बजाय सरकार लोगों को भारतीय मुसलमानों के खिलाफ भड़काती है। भुट्टो ने कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों का उद्देश्य पाकिस्तान को डराना है, लेकिन यह काम नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ”हम आरएसएस से नहीं डरते हैं। हम पीएम मोदी से भी नहीं डरते और न ही बीजेपी से। अगर वे विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं तो करें।”

अलग-थलग करने की कोशिश

इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने एक बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय का बयान पाकिस्तान को बदनाम करने और अलग-थलग करने को दिखाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को एफएटीएफ ग्रे सूची से बाहर निकलने से रोकने और पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों की अंतरराष्ट्रीय मान्यता को रोकने में असमर्थ होने के बाद, भारत पाकिस्तान को बदनाम करने और निशाना बनाने के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों का उपयोग कर रहा है।

प्रातिक्रिया दे