चोरी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वारयल हो रहे मीम्स, यूजर्स बोले- ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के नई दिल्ली स्थित घर पर चोरी होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री के घर से तकरीबन 1.41 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और नकदी चुराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सोनम की सास ने अपने मैनेजर रितेश गौरा के साथ तुगलक रोड थाने में 23 फरवरी को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इसे छुपाने की कोशिश की जा रही थी।
सोशल मीडिया पर वारयल हुए पोस्ट
मामले के सामने आने के बाद से ही नेटिजन्स ने सोनम कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स सोनम कपूर के घर हुई चोरी का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर मीम्स साझा कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे