Avatar The Way of Water First Day: पहले दिन की ढाई लाख टिकटें अभी से बुक

मुंबई> निर्देशक जेम्स कैमरून की 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को लेकर भारतीय दर्शकों में जबर्दस्त उत्सुकता देखी जा रही है। फिल्म को पहले दिन देखने के लिए अभी से करीब ढाई लाख लोगों ने अपनी टिकटें बुक करा ली हैं। एडवांस बुकिंग के रविवार दोपहर तक के आंकड़े बता रहे हैं कि इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग काफी शानदार होने वाली है। फिल्म को हिंदी में देखने के लिए भी दर्शकों में काफी जोश देखा जा रहा है, अकेले हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग से फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ करीब एक करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

भारतीय संस्कृति से प्रभावित फिल्म
13 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार’ की सीक्वल फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ 16 दिसंबर को पूरी दुनिया के साथ भारत में भी रिलीज हो रही है। एक काल्पनिक दुनिया पैंडोरा में मौजूद खनिज पदार्थों को लूटने पहुंचे इंसानों से वहां के स्थानीय आदिवासियों की भिड़ंत की ये कहानी इस बार समंदर की गहराइयों तक जाने वाली है। ‘अमर उजाला’ से एक खास मुलाकात में फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून खुलासा कर चुके हैं कि द वे ऑफ वाटर सिर्फ फिल्म का शीर्षक भर नहीं है। ये दरअसल एक अभ्यास है जिसे फिल्म के किरदार लगातार करते हैं। ये एक मंत्र की तरह है। एक प्रार्थना की तरह। ये इन किरदारों की सांसों में एक सतत चलती रहने वाली धुन की तरह। इस तरह से देखें तो ‘वे ऑफ वाटर’ का न कोई आदि है और न ही कोई अंत।

साढ़े आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग
जेम्स कैमरून की ‘टर्मिनेटर’ सीरीज की फिल्मों के अलावा उनकी फिल्म ‘टाइटैनिक’ ने भी भारत में अच्छा कारोबार किया था। इस बार फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के भी भारत में शानदार कारोबार करने की उम्मीद बनती दिख रही है। रविवार दोपहर तक फिल्म की एडवांस बुकिंग करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की हो चुकी थी। इसमें से सबसे ज्यादा करीब सवा लाख टिकटें अंग्रेजी संस्करण की बिकी हैं जिनसे फिल्म ने चार करोड़ रुपये से ऊपर की रकम सिर्फ एडवांस बुकिंग में जुटा ली है।

हिंदी संस्करण को भी मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हो रही है। हिंदी भाषी दर्शकों मे भी फिल्म को लेकर खासी उत्सुकता देखने को मिल रही है। अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के हिंदी संस्करण की करीब 30 हजार टिकटें बिक चुकी हैं जिनसे फिल्म ने करीब 90 लाख रुपये की कमाई कर ली है। तेलुगू संस्करण की टिकटें हिंदी संस्करण से भी ज्यादा बिकी हैं। इस भाषा में फिल्म ने करीब 60 हजार टिकटें बेचकर करीब एक करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है।

हैदराबाद में सबसे आगे निकली फिल्म
क्षेत्रवार टिकटों की बिक्री के जो आंकड़े मिले हैं उनके मुताबिक फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को सबसे बेहतर रेस्पांस हैदराबाद में मिल रही है। वहां फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करीब डेढ़ करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु शहर है जहां सिनेमाघरों में दर्शकों ने अब तक करीब 75 लाख रुपये की टिकटें फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के पहले दिन की शोज की खरीद ली हैं। मुंबई के सिनेमाघरों में फिल्म की करीब 26 लाख रुपये की टिकटें बिकी हैं और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में टिकटों की बिक्री से अब तक करीब 18 लाख रुपये की आय फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को हो चुकी है।
000

प्रातिक्रिया दे