शिवाजी पर राज्यपाल की टिप्पणी पर लोकसभा में बवाल

शिवसेना-शिंदे व एनसीपी गुट के सांसद आए एक साथ

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी को पुराने जमाने के प्रतीक बताने वाले हालिया बयान के विरोध में गुरुवार को लोकसभा में उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे गुट और एनसीपी के सदस्य साथ-साथ नजर आए। निचले सदन में जैसे ही शून्यकाल शुरू हुआ, शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के सांसद खड़े हो गए और छत्रपति शिवाजी के नारे लगाने लगे। उनके विरोध प्रदर्शन में राकांपा और एकनाथ शिंदे गुट के सांसद भी खड़े हुए और जय भवानी और छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के नारे लगाने लगे। हंगामे के जारी रहने पर अध्यक्ष पद पर मौजूद राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में पिछले कई हफ्तों से कोश्यारी के हालिया बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने समय के प्रतीक थे।

अन्य दलों व कर्नाटक के सांसद भी शामिल

महाराष्ट्र के राज्यपाल के बयान के विरोध में औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा, महाराष्ट्र के पड़ोसी इलाकों से कर्नाटक के कुछ भाजपा सांसद भी अपनी सीटों के पास मराठी बोलते हुए खड़े हो गए। बाद में अरविंद सावंत के नेतृत्व में शिवसेनाउद्धव ठाकरे गुट के सांसद सदन के बीच में आ गए और शिवाजी के नारे लगाने लगे।

जब रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से शिवसेना के ठाकरे गुट के सांसद, विनायक राउत ने कोश्यारी की (उनका नाम लिए बिना) शिवाजी पर टिप्पणी पर आपत्ति जताई। उनके विचारों को राकांपा के शिरूर सांसद अमोल कोल्हे ने प्रतिध्वनित किया, जिन्होंने कहा कि शिवाजी महाराष्ट्र के लोगों के लिए भगवान की तरह थे।

9999999

प्रातिक्रिया दे