भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जेसीपी ‘अटारी-वाघा’ का बीटिंग रिट्रीट समारोह, जिसे देखने के लिए देश दुनिया से अनेक दर्शक अमृतसर पहुंचते हैं, अब उसकी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की जा रही है। यह सुविधा पहली जनवरी 2023 से प्रारंभ होगी। अमृतसर में आयोजित ‘सीमा सुरक्षा बल’ के 58वें स्थापना दिवस की परेड के दिन, रविवार को यह सेवा शुरु करने की घोषणा की गई है।
बीएसएफ ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए https://attari.bsf.gov.in/ लिंक जारी किया है। सीमा सुरक्षा बल का बीटिंग रिट्रीट समारोह 1959 से आयोजित किया जा रहा है। ‘अटारी-वाघा’ सीमा पर यह समारोह, रोजाना सूर्यास्त से पहले आयोजित होता है। इस समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक, अमृतसर पहुंचते हैं। प्रतिदिन आयोजित होने वाली रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए दर्शकों को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे वहां पहुंचना होता है। समारोह की अवधि एक से दो घंटे तक रहती है। बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने के लिए दर्शकों को मौजूदा समय में मैनुअली रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। विशेष अवसरों पर वहां लंबी कतार लग जाती है।

