कांग्रेस की मानसकिता गुलामी वाली, उनके समय में सिर्फ घोटाला होता था

-गुजरात के आणंद से पीएम मोदी ने बनाया निशाना

-‘अभी से ईवीएम ईवीएम बोलने लगी है कांग्रेस’,

‘-धर्म, राजनीति, पटेल सहित कई मुद्दों पर घेरा

  • लोगों को जातपात के नाम पर लड़ाने का लगाया आरोप

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 1 दिसंबर को खत्म हो गया। 5 दिसंबर 2022 को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में डेरा डाले हुए हैं। वे कई शहरों पर सभा कर रहे हैं। शुक्रवार को आणंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी अभी ईवीएम-ईवीएम बोलने लगी है। हालांकि उसकी मानसकिता गुलामी वाली है, उनके समय में सिर्फ घोटाला होता है। प्रधानमंत्री बोले, कांग्रेस और बीजेपी की सोच में काफी अंतर है। पीएम मोदी बोले पावागद में 500 साल पहले आक्रांताओं ने मां काली की मूर्ति तोड़ी गई थी, लेकिन कांग्रेस ने उस मूर्ति को नहीं बनवाया। कांग्रेस अंग्रेजों जैसा काम करती है, लोगों को जातपात के नाम पर लड़ाती है। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा, कांग्रेस हार को देखकर ईवीएम पर आरोप लगाती है। उन्होंने कहा सरदार साहेब ने भारत को एक किया था। कांग्रेस के नेताओं से सरदार साहेब के बारे में सवाल पूछना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने सरदार साहेब का अपमान किया था। लोगों से पीएम ने कहा, कांग्रेस को आप सजा दीजिए।

कांग्रेस ने रोका था गुजरात का विकास

मोदी ने बनासकांठा के कांकरेज में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। अंतिम दौर के इस प्रचार में पीएम मोदी ने बड़ा दावा करते हुए यहां कहा कि गुजरात में फिर एक बार बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ वापसी होगी।

राज्य में फिर एक बार बीजेपी की सरकार बन रही है। इसके पीछे लोगों का बीजेपी पर भरोसा है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के पास दो ही काम हैं एक ईवीएम में कमी निकालना और दूसरा काम मोदी को गाली देना। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लटकाना और भटकाना कांग्रेस की आदत है। “कांग्रेस की फितरत है कि वह ऐसा कोई भी काम नहीं करती है जिसमें उसका अपना हित दिखाई न दे और मोदी का नाम है कि वह जो कहता है, वह करके दिखला देता है। अगर आप हमें आशीर्वाद देते हैं, तो हम और अधिक शक्ति के साथ कार्य करेंगे।”

कांग्रेस ने इस चुनाव में हार मान ली

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात को विकसित गुजरात बनाने के लिए गुजरात की नारी शक्ति की भूमिका बहुत बड़ी होनी है। गुजरात के लोगों को बीजेपी पर भरोसा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की विशेषता चुनाव के समय मोदी का अपमान करना और मतदान के समय ईवीएम का अपमान करना है। यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में हार मान ली है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस ईवीएम को कोसने लगेगी तो आप समझ जाओगे कि कांग्रेस हाइप से भरी हुई है।

000

54 किमी लंबा रोड शो

बता दें मोदी ने गुरुवार को गुजरात में 54 किमी लंबा रोड शो किया था। पीएम मोदी का ये अबतक का सबसे बड़ा चुनावी रोड शो है। इसे ‘पुष्पांजलि यात्रा’ नाम दिया गया। इस रोड शो में पीएम मोदी ने अहमदाबाद की 13 और गांधीनगर की 1 सीट को कवर किया। गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए प्रधानमंत्री ने 6 नवंबर को चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। पीएम अब तक 23 जिलों में रैली कर चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने 28 रैली और 2 रोड शो किए हैं।


000

प्रातिक्रिया दे