4-2 से कोस्टा रिका को हराया
5 अंक से जर्मनी तीसरे स्थान पर
6 अंक लेकर शीर्ष पर जापान
फोटो पेज 1 में जर्मनी नाम से ….
अलखोर। चार बार की चैंपियन जर्मनी की टीम गुरुवार देर रात यहां कोस्टा रिका पर 4-2 की जीत के बावजूद लगातार दूसरे फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण से बाहर हो गई। यह जीत भी जर्मनी को राउंड 16 में पहुंचाने के लिए काफी नहीं थी। ग्रुप में जापान की स्पेन पर 2-1 की जीत से ये दोनों टीमें ही अगले दौर में पहुंची।
0 शीर्ष पर जापान
जापान की टीम छह अंक लेकर ग्रुप ई में शीर्ष पर रही। वह स्पेन और जर्मनी दोनों से दो अंक आगे थी। स्पेन ने बेहतर गोल अंतर की बदौलत राउंड 16 में जगह बनाई जिसमें उसकी कोस्टा रिका पर 7-0 की जीत ने अहम भूमिका अदा की। अब स्पेन का सामना राउंड 16 में मोरक्को से होगा जबकि जापान की भिड़ंत क्रोएशिया से होगी।
000

