मुख्यमंत्री ने ली कांकेर में जनसभा
बघेल ने कहा-स्व. मंडावी ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी
केर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कांकेर के सुरंगदोह, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार में सभा ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि मनोज मंडावी के सपनों को साकार करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री को जिताना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मनोज मंडावी ने जीते जी भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है। सरकार की योजना बनाने में भी दिवंगत विधायक मनोज मंडावी का योगदान रहा है। मनोज मंडावी के कारण हमने यहां उपतहसील खुलवाया, लो-वोल्टेज की समस्या दूर करने सब स्टेशन की स्थापना करवा रहे हैं। सबसे अधिक देवगुड़ी की स्वीकृति भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृति हुई है। मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि समाज का सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक रीति रिवाज, सामाजिक उन्नति के लिए काम करना है, चुनाव लड़ना नहीं है। समाज यदि चुनाव लड़ना चाहती है, तो पार्टी पंजीयन कर चुनाव लड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सावित्री मंडावी दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी है, पढ़ी लिखी है, शिक्षक रही है, कुशल और व्यवहारिक है, उसे अपना अमूल्य वोट दें।
–
बहू को वोट दें : सिंहदेव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मनोज की पत्नी चुनाव मैदान में है, आपने पिछले चुनाव में अपना मत देकर मनोज मंडावी को जिताया था। एक वर्ष का कार्यकाल शेष रह गया है, वह भी कांग्रेस का है, हमारी बहू सावित्री मंडावी को ही वोट दें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में टिकट की दौड़ से बाहर होने वाले आदिवासी समाज को बरगला रहे हैं। अरविंद नेताम, मानक दरपट्टी, अकबर कोर्राम भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। मतदान जनता के अधिकार में है, मत देने के लिए शपथ लेने की जरूरत नहीं है, इसलिए आदिवासी समाज, पिछड़ा वर्ग समाज, अनुसूचित जाति वर्ग के लोग बिना कोई भय के मतदान करें। इस अवसर पर कांग्रेस सरकार के मंत्री, विधायक व संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
0000

