0 रद्द हो सकता है आज से होने वाला पहला टेस्ट मैच
0 17 साल बाद इंग्लैंड दौरे पर पहुंची है इंग्लैंड टीम
कराची। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 1 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर बड़ा संकट आ गया है। मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के कुल 14 सदस्य एक अज्ञात वायरस का शिकार हो गए हैं। रावलपिंडी में टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले यह खबर सामने आई है, खिलाड़ियों को आराम करने को कहा गया है और अब टेस्ट मैच पर संकट है। इंग्लैंड की टीम 2005 के बाद पहली बार टेस्ट दौरे पर पाकिस्तान पहुंची है।
खबर के मुताबिक, जिन 14 सदस्यों को इन्फेक्शन हुआ है उनमें से आधे खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स हैं। इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए 15 खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजा है, इनमें से करीब आधे खिलाड़ी इन्फेक्शन से ग्रसित हैं। ऐसे में पहला टेस्ट मैच कैसे होगा, अभी यह साफ नहीं है।
—
0 सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने किया अभ्यास
रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड टीम का इतना बुरा हाल हुआ है कि मैच से एक दिन पहले के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ 5 खिलाड़ी ही पहुंच पाए और बाकी सभी बीमार ही रहे। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कौन-सा वायरस हुआ है, अभी इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है। यह कोरोना या कोई अन्य अज्ञात वायरस हो सकता है।
–
0 0 ट्रॉफी का अनावरण भी टाला गया
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में 17 साल में पहला टेस्ट मैच खेलेगी. टीम के केवल पांच खिलाड़ी हैरी ब्रुक, जाक क्रॉले, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप और जो रूट ही बुधवार को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे, टीम के बाकी सदस्य होटल में ही रहे।
–
0 खिलाड़ी होटल में आइसोलेट
इंग्लैंड टीम के प्रवक्ता डैनी रेयूबेन ने खिलाड़ियों की बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और इंग्लैंड के कितने खिलाड़ी अस्वस्थ हैं, इसके बारे में भी नहीं बताया। लेकिन एक बयान में उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी अस्वस्थ हैं, उन्हें ‘आराम करने के लिए होटल में रुकने की सलाह दी गई है।’ स्टोक्स की अनुपस्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सीरीज के लिए ट्रॉफी अनावरण का कार्यक्रम भी एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा जो अब शुरुआती टेस्ट के टॉस से पहले गुरुवार को कराया जाएगा। इंग्लैंड ने 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था।
–
0 पाकिस्तान को झटका
गौरतलब है कि पाकिस्तान में लंबे अरसे बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है, इंग्लैंड भी कई दशक के बाद पाकिस्तान में किसी टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है। यही कारण है कि पीसीबी द्वारा इस सीरीज़ को काफी हाईलाइट किया जा रहा था। इंग्लैंड की ओर से भी कई बड़े प्लेयर्स, पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं।
–

