सीएम की बहन को कार समेत क्रेन से ले गई पुलिस


हैदराबाद। हैदराबाद में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला की कार को पुलिस की क्रेन खिंच कर ले गई। जब कार को ले जाया जा रहा था तब मुख्यमंत्री की बहन उसमे मौजूद थीं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीएम का घेराव करने जा रही थीं…

शर्मिला रेड्डी सीएम आवास का घेराव करने के लिए प्रगति भवन जाने की कोशिश कर रही थी। तभी पुलिस ने शर्मिला रेड्डी की कार को क्रेन की मदद से उठा लिया। शर्मिला रेड्डी को सोमाजीगुडा से हिरासत में लिया गया है और उन्हें एसआर नगर पुलिस स्टेशन लाया गया।

0000

प्रातिक्रिया दे