‘कम से कम आपकी चाय तो कोई पीता है, मेरी तो चाय भी नहीं पीता कोई।’

-सूरत की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने साधा निशाना

गांधीनगर। गुजरात में पहले चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार अभियान पर चरम पर पहुंच चुका है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के आक्रामक प्रचार अभियान के बीच कांग्रेस पार्टी ने भी अब दिग्गजों के सहारे बड़ी रैलियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोर्चा संभाला और पीएम मोदी पर जमकर वार किए। उन्होंने खुद को गरीब और अछूत बताते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया और उन्हें झूठों का सरदार कह डाला। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूरत की सभा में कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। खड़गे ने कहा यदि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया होता तो उन्हें लोकतंत्र नहीं मिलता। खड़गे ने कहा, ”आपके जैसा आदमी जो हमेशा दावा करते हैं मैं गरीब हूं, हम भी गरीब हैं, हम तो गरीब से गरीब हैं। हम तो अछूतों में आते हैं। कम से कम आपकी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई।”

झूठों के सरदार हैं मोदी

खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ‘औकात’ की बात करके सहानुभूति बटोरना चाहते हैं, लेकिन बार-बार झूठ नहीं चलेगा। उन्होंने पीएम को झूठों का सरदार भी कहा। खड़गे ने कहा, ”आप बोलते हैं मैं गरीब हूं, किसी ने मुझे गाली दी, किसने कहा कि तेरी हैसियत क्या है। ऐसी बात कहकर यदि आप सहानुभूति बटोरना चाहते हैं तो लोग अब होशियार हो गए हैं, उतने बेवकूफ नहीं हैं। एक बार यदि झूठ बोलेंगे लोग सुन लेंगे। दो बार भी सुन लेंगे। कितने बार झूठ बोलेंगे। झूठ पर झूठ ये झूठों के सरदार हैं।”


प्रातिक्रिया दे