सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिख कर दे दिया है कि इस चुनाव के बाद गुजरात में आप की सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मारियों से आप को वोट देने की अपील करते हुए वादा किया है कि अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वहां पुरानी पेंशन स्कीम को भी लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि वो अगले साल 31 जनवरी से ही इस योजना को लागू कर देंगे। सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब चुनाव को लेकर उन्होंने जो भविष्य़वाणी की थी वो सच साबित हुई थी और ऐसा ही गुजरात में भी होगा। केजरीवाल ने दावा किया कि लोग सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से डरे हुए हैं इसलिए वो खुलकर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात नहीं कह रहे हैं। इसके बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं आप सभी के सामने लिखित तौर पर एक भविष्यवाणी करता हूं…आप इस भविष्यवाणी को लिख लीजिए कि गुजरात में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। 27 साल के कुप्रशासन के बाद गुजरात के लोगों को इनसे राहत मिलेगी।
गुजरात में लागू होगी पुरानी पेंशन
अरविंद केजरीवाल अगले साल 31 जनवरी को हम एक नोटिफिकेशन जारी करेंगे और गुजरात में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करेंगे। मैं सिर्फ बात नहीं कर रहा हमने पंजाब में ऐसा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। संविदा पर काम कर रहे अन्य कर्मचारी, पुलिसवालों, राज्य ट्रांसपोर्ट वर्क्स, आंगनबाड़ी सेविकाएं, शिक्षक, सफाई कर्मचारियों समेत कुछ अन्य वर्क्स को ग्रेड पे, परमानेंट जॉब, ट्रांसफर-पोस्टिंग और भत्ता बढ़ाए जाने संबंधित कुछ अन्य समस्याएं हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं उन्हें निश्चित कर देना चाहता हूं कि हम उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं उनसे हाथ जोड़ कर अपील करता हूं कि हमारी पार्टी को चुनाव जीतने के लिए सरकारी कर्मचारियों के सपोर्ट की काफी जरूरत है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वो पोस्टल बैलेट में हर एक वोट आम आदमी पार्टी को ही दें।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 3 चीजें साफ़-साफ़ निकल कर आ रही हैं। पहली बात यह कि गुजरात का आम आदमी, BJP को वोट नहीं देने की बात खुलकर कहने से डरता है। दूसरी बात यह कि कांग्रेस का वोटर ढूंढने से भी नहीं मिलता। केजरीवाल ने कहा कि तीसरी बात यह है कि बीजेपी का बहुत बड़ा वोटर बेस आम आदमी पार्टी को वोट देने जा रहा है। पूरा गुजरात बदलाव मांग रहा है।
9000

