श्रद्धा के ‘हत्यारे’ आफताब को सपोर्ट करने वाला ‘राशिद’ निकला विकास

-बुलंदशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब को सही ठहराने वाले शख्स को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुलंदशहर पुलिस ने आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद कहा कि इस वीडियो को दिल्ली में बनाया गया था, जिसमें आरोपी ने अपना नाम रशीद बताते हुए श्रद्धा मर्डर केस पर आपत्तिजनक कमेंट किये थे। गिरफ़्तारी के बाद युवक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उसने वीडियो में जो कुछ बोला था, वो गलत था। मुझे मालूम नहीं था कि इससे मुझे दिक्क्त हो सकती है। गौरतलब है कि युवक ने अपने वायरल वीडियो में कहा था कि जब आदमी का दिमाग खराब हो जाता है तो वह 35 की वजह 36 टुकड़े भी कर देता है। चाकू लेकर काटते चले जाइए। मुझे भी इसका अनुभव है। मैं भी ऐसे ही काट दूंगा।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस खबर की सच्चाई सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इन जैसे लोगों की वजह से समाज में गलत सन्देश जाता है। पत्रकार जुबैर ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर लिखा,”राशिद (विकास कुमार) को भड़काऊ वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।” पत्रकार उमाशंकर सिंह ने कमेंट किया कि देखिए कैसे कैसे प्रपंच रचे जाते हैं और फिर उसे वायरल किया जाता है ताकि समाज में धर्म के आधार पर खाई बढ़ाई जा सके। ये ‘फूट डालो और शासन करो’ की ही नीति है का नया रूप है। आरजेडी नेता शैलेश कुमार ने लिखा – देश को इसी षडयंत्र और इसे रचने वालों से बचाना है। —

000

प्रातिक्रिया दे