-भारत में घुसपैठ के लिए पीओके में 120 से ज्यादा आतंकी मौजूद
-थमुगाम लांचिंग पैड पर लश्कर, जैश, अल बद्र के 45 आतंकी मौजूद
-बांदीपोरा, कुपवाड़ा और बारामुला सेक्टर के एलओसी में हो रही हलचल
जम्मू। पाकिस्तान में चल रहे सियासी घमासान का आतंकी संगठन फायदा उठा रहे हैं। पिछले कुछ दिन से सीमा पार बने आतंकियों के लांचिंग पैड पर गतिविधियां अचानक से तेज हो गई हैं। बड़ी तादाद में आतंकी लांचिंग पैड पर घुसपैठ के लिए पहुंचे हैं। खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर एलओसी पर अलर्ट रहने को कहा है। सूत्रों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के माछिल एवं केरन सेक्टर के उस पार पीओके में 120 आतंकी पहुंचे हैं। बताया गया है कि दुधनियाल और अथमुगाम लांचिंग पैड पर लश्कर ए ताइबा, जैश ए मोहम्मद और अल बद्र के 45 आतंकी मौजूद हैं। इसी तरह गुरेज सेक्टर में लोसर कांप्लेक्स, सोनर और सरदारी जैसे लांचिंग पैड पर पीओके में 30 आतंकी बैठे हुए हैं। यह आतंकी नौशेरा नार, गोविंद नाल, परीबल जंगल आदि से घुसपैठ कर सकते हैं। वहीं माछिल सेक्टर में उस पार 48 आतंकियों का पुख्ता इनपुट है। यह आतंकी सरदारी, केल और तेजिन लाचिंग पैड पर हैं। यह आतंकी कुपवाड़ा के रिंग पेन और कुमकरी गली से घुसपैठ कर सकते हैं।
स्थानीय आतंकियों की कमी से बौखलाए
कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की संख्या काफी कम हो गई है। पिछले दो साल में कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला है। सीमा पार से घुसपैठ भी नाकाम की गई। इसके चलते आतंकी संगठनों के लिए कश्मीर में वारदात को अंजाम देना मुश्किल हो गया है। इसलिए अब पाकिस्तान में मौजूद पाकिस्तानी आतंकियों को इस ओर भेजकर हमलों का मंसूबा है। पिछले तीन महीने में कश्मीर में स्थानीय आतंकियों की काफी कमी रही है। इस समय कश्मीर में 172 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 79 विदेशी और 93 स्थानीय हैं। कुछ अर्सा पूर्व स्थानीय आतंकियों का आंकड़ा 300 से भी ज्यादा था।
0000
बीएसएफ ने अखनूर में हथियारों का जखीरा किया बरामद
बीएसएफ ने जम्मू के अखनूर क्षेत्र में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के मंसूबों को नाकाम किया है। जवानों ने एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि टीम ने एक बैग देखा, जिसमें एक एके 47 राइफल, 20 एके 47 आरडी, 2 राइफल मैगजीन, 2 पिस्टल (मेड इन पिस्टल), 40 पिस्टल आरडी और 4 पिस्टल मिलीं। जवानों ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया है।
भारत-पाक सीमा पर दिखा पाक ड्रोन
पंजाब में बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की बीओपी रोसा के जवानों ने बुधवार रात करीब 1.20 मिनट पर भारत-पाक सीमा पर उड़ता हुआ पाक ड्रोन देखा। जिसके बाद सीमा पर तैनात जवानों ने भारत क्षेत्र में घुस रहे पाक ड्रोन पर 16 फायर किए। जबकि रोशनी छोड़ने वाले गोले भी दागे गए। डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि जवानों ने देश विरोधी ताकतों के प्रयासों को नाकाम किया है।

