‘अलकायदा चीफ हम लोगों के बीच झगड़ा पैदा करने की कोशिश कर रहे’

  • जवाहिरी के वीडियो पर बोले ‘हिजाब-गर्ल’ मुस्कान के पिता…

-यह भी बोले- हमारे मुल्क के मामलों में दखल देने का किसी को कोई हक नहीं

बेंगलुरू। हिजाब विवाद पर अल कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी की ओर से कर्नाटक कॉलेज की छात्रा मुस्कान खान की प्रशंसा और टिप्पणी को छात्रा के पिता ने गलत करार दिया है। मुस्कान खान के पिता मोहम्मत हुसैन खान ने कहा कि आतंकवादी समूह के नेता की टिप्पणी गलत है और वह और उसका परिवार शांति से भारत में रहा है। हम नहीं चाहते कि वह हमारे बारे में बात करे। हमारे लिए यह ठीक नहीं है। यह हमारे बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश है।’

अलकायदा चीफ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे नहीं पता कि वे कौन हैं। हमने मीडिया पर ये सब देखा है। अलकायदा चीफ अरबी में बोल रहे थे, वे जो कर रहे हैं, वह गलत है। अलकायदा चीफ हम लोगों के बीच झगड़ा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस सबकी जरूरत नहीं है। हमारे मुल्क के मामलों में दखल देने का किसी को कोई हक नहीं है।

9 मिनट का वीडियो

ज़वाहिरी, जिसकी 2020 में मौत हो जाने की अफवाह थी, ने मंगलवार को अस-साहब मीडिया की ओर से करीब नौ मिनट का एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो क्लिप में जवाहिरी ने फरवरी की शुरूआत में, अपने कॉलेज में हिजाब का विरोध कर रहे छात्रों के एक समूह का मुकाबला करने के लिए कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ भी की है। वीडियो में जवाहिरी को एक गजल सुनाते भी देखा जा सकता है जिसमें अलकायदा सरगना ने कहा है कि उसने इसे ‘हमारी मुजाहिद बहनों’ और उनकी ‘दिलेरी’ के लिए लिखा है। पिछले छह महीने में अलकायदा प्रमुख का यह दूसरा वीडियो है, जिसमें मुख्य रूप से हिजाब विवाद का जिक्र किया गया है।

ये है विवाद

बता दें कि हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी स्थित सरकारी पी यू कॉलेज में जनवरी में शुरू हुआ था, जहां निर्धारित ‘ड्रेस कोड’ का उल्लंघन करते हुए कक्षा में हिजाब पहन कर गईं छह छात्राओं को बाहर निकाल दिया गया था। इसके बाद यह मामला काफी तुल पकड़ लिया था और हाई कोर्ट पहुंच गया था।


प्रातिक्रिया दे