—फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे दिन ही बड़ा उलटफेर
–सऊदी अरब ने खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को हराया
दोहा। फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे दिन ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी का जादू नहीं चल पाया। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना की टीम को वर्ल्ड रैंकिंग में 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया। इस हार के साथ अर्जेंटीना की आगे की राह मुश्किल हो गई। अब अर्जेंटीना का 27 नवंबर को मैक्सिको और 30 नवंबर को पोलैंड से है। इस हार के साथ अर्जेंटीना की टीम ग्रुप सी में आखिरी स्थान पर पहुंच गई है।
–
बढ़त के बावजूद मिली हार
10वें मिनट में कप्तान लियोनल मेसी के गोल से बढ़त लेने के बावजूद टीम मैच नहीं जीत सकी। सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया। इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी।
–
ऐसा रहा आंकड़ा
मैच के स्टैट्स की बात करें तो बॉल पजेशन में अर्जेंटीना की टीम काफी आगे रही। अर्जेंटीना के पास 70 प्रतिशत बॉल पजेशन रहा। वहीं, सऊदी अरब के पास 30 प्रतिशत बॉल पजेशन रहा। अर्जेंटीना की टीम ने 15 शॉट अटेम्प्ट किए। इसमें से छह ऑन टारगेट रहा। पांच मौकों पर सऊदी अरब के गोलकीपर ने बचा लिया। वहीं, सऊदी अरब ने तीन गोल अटेम्प्ट किए। इसमें से दो ऑन टारगेट रहा और इन दोनों मौकों पर सऊदी अरब ने गोल दागा।
000

