कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सांसद मिश्रा ‘आप’ में शामिल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्वांचल समुदाय के नेता महाबल मिश्रा आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। तीन बार के कांग्रेस विधायक और पार्षद रहे महाबल मिश्रा को दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल कराया गया। महाबल मिश्रा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोकप्रिय नेता महाबल मिश्रा जी का मैं आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत करता हूँ। जनता और समाज के बीच आपके अनुभव के साथ हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे। अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव अभियान के लिए एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए पहाड़गंज में थे। इसी दौरान औपचारिक रूप से महाबल मिश्रा आप में शामिल हुए। एमसीडी चुनाव के 250 वार्डों के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी। दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोकप्रिय नेता श्री महाबल मिश्रा जी का मैं आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत करता हूँ। जनता और समाज के बीच आपके अनुभव के साथ हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएँगे।


प्रातिक्रिया दे