गुजरात काडर के आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह की जगह अब कृष्ण वाजपेयी को अहमदाबाद के दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। अभिषेक के इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से उन्हें चुनाव आयोग ने चुनावी ड्यूटी से हटा दिया था। अभिषेक ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी। इसमें वह एक गाड़ी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। गाड़ी के नंबर प्लेट पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ऑब्जर्वर लिखा हुआ था। इस पोस्ट पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए कहा कि ये पब्लिकसिटी स्टंट है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
–
के प्रचार में जुटे रोबोट
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए रोबोट का भी सहारा लिया है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भाजपा के प्रचार के लिए रोबोट पर्चे बांट रहे हैं। इसके अलावा डोर टू डोर कैंपेन में भी रोबोट का सहारा लिया जा रहा है। रोबोट बनाने वाले हर्षित पटेल ने कहा कि इसमें स्पीकर भी है, जो बोलकर लोगों को भाजपा की योजनाओं के बारे में बताता है। भाजपा विधायक पंकज देसाई ने कहा कि इसकी मदद से हम लोग सभी को भाजपा की जन उपयोगी वाली योजनाओं के बारे में बता रहे हैं।
000

