गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सोनिया, राहुल समेत 40 नेताओं के नाम

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इन प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है। स्टार प्रचारकों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ, रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को इस सूची में जगह मिली हैं। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी स्टार प्रचारक होंगे. नीचे लिस्ट जारी की गई है।

कब होंगे गुजरात चुनाव

पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी एलान होना है। चुनाव के एलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है। 14 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।

बीजेपी ने भी जारी थी स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इससे पहले गुजरात के लिए बीजेपी ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह, निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी, परेश रावल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी शामिल किया गया है। इन दोनों ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा दावा : गुजरात में जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी भाजपा

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बड़ा दावा किया। शाह ने कहा कि इस बार राज्य में भाजपा अपनी जीत के सारे रेकॉर्ड तोड़ देगी। वह अधिकांश सीटें जीतेगी और बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। गुजरात दौरे पर आए शीर्ष भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेंद्र पटेल विकास कार्यों को गति दे रहे हैं। गुजरात में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी सुधर रही है। राज्य की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है। सीएम पटेल दलितों, अजा-जजा, ओबीसी के विकास के पीएम मोदी के मॉडल का पालन कर रहे हैं। बता दें, गुजरात में पिछले 22 सालों से भाजपा सरकार है। पार्टी छठी बार सत्ता में लौटने की तैयारी कर रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत 1 व 5 दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। पहली बार राज्य में आप भी पूरी ताकत से मैदान में उतरी है, जबकि कांग्रेस व एआईएमआईएम भी ताकत आजमा रही है।

कांग्रेस राज में 250 दिन लगता था कर्फ्यू

इससे पहले सोमवार को शाह ने कहा था कि भाजपा ने गुजरात की जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरने में कोई कमी नहीं छोड़ी। कांग्रेस राज में गुजरात में एक साल में 250 दिन कर्फ्यू लगता था। वहीं, भाजपा राज में लोग कर्फ्यू का नाम भूल गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कानून-व्यवस्था की एक अभेद्य दीवार खड़ी की है।

प्रातिक्रिया दे