नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के धनशोधन मामले में मंगलवार को जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को यह राहत 50,000 रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की एक जमानत पर दी। न्यायाधीश ने 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक पूरक आरोपपत्र का संज्ञान लिया था। फर्नांडीज को अदालत में पेश होने के लिए कहा था। प्रवर्तन निदेशालय ने जांच के सिलसिले में फर्नांडीज को कई बार समन जारी किया।
—

