वनडे चैंपियन इंग्लैंड ने जीता टी-20 विश्व कप

5 विकेट से जीता इंग्लैंड

52 रन पर स्टोक्स नाबाद

0 स्कोर बोर्ड

पाकिस्तान 137/8

इंग्लैंड 138/5

मेलबर्न। इंग्लैंड की टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की टीम का एक बार फिर से चैंपियन बनने का ख्वाब अधूरा रह गया। विश्व क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टीम वनडे चैंपियन टीम टी20 चैंपियन बनी। पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर खिताब जीत लिया।

सैम कुरेन बने हीरो

सैम कुरेन ने फाइनल मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने 24 गेंद में से 15 गेंद डॉट डाली। उन्हें, उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। कुरेन इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 मैच में 13 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए।

प्रातिक्रिया दे