—–बड़ी साजिश नाकाम, रेल यात्रियों में दहशत, रेलवे और पुलिस जांच में जुटी
–असारवा-अहमदाबाद से निकली ट्रेन को डूंगरपुर में रोका, बस से भेजे गए यात्री
—
उदयपुर। ट्रेन उड़ाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। शनिवार और रविवार की दरम्यािनी रात उदयपुर में ओडा ब्रिज के रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट किया गया। इस घटना में नया ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत तुरंत रेलवे को दी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के असरवा रेलवे स्टेशन से इस ट्रैक पर असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाई थी।
राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ा दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। गहलोत ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। पुलिस महानिदेशक को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा और इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उदयपुर के जावर थाना क्षेत्र के तहत केवड़ा की नाल के पास स्थानीय लोगों ने पटरियों पर जोरदार धमाका सुना और रविवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को पटरियों पर व्यवधान के कारण दुर्गापुर तक किया गया है। जावर माईन्स थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया, स्थानीय लोगों ने हमें सुबह विस्फोट के बारे में सूचित किया। हमें पटरी पर कुछ विस्फोटक मिले हैं और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि तोड़फोड़ समेत सभी एंगल से जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है।
–
पूरी प्लानिंग के साथ ब्लास्ट
घटना के संबंध में बड़ी जानकारी सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर पूरी प्लानिंग के साथ ब्लास्ट किया गया था। शुरुआती तौर पर बड़ी घटना को अंजाम देने का शक गहरा रहा है। राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। हालांकि घटना गंभीर है।
–
खतरनाक डेटोनेटर का इस्तेमाल
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट करने के लिए सुपर पावर 90 कैटेगरी के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। सुपर पावर 90 पैकेज्ड इमल्शन विस्फोटक है, जो एक मजबूत, हाई स्ट्रेंथ और खतरनाक डेटोनेटर माना जाता है। विस्फोटक के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच टीमें भी विस्फोटक का एनालिसिस कर रही हैं।
–
दोनों ट्रेन का संचालन रोका
उदयपुर रेलवे एरिया मैनेजर बदरी प्रसाद ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद लाइन पर दोनों ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है। लाइन की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जा रही है। साजिश के पीछे कौन है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। ट्रेनें वापस कब शुरू होंगी, इस बारे में रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल कुछ नहीं बताया है।
–
स्थानीय लोगों की सतर्कता से कई लोगों की जान बची
घटना उदयपुर से करीब 35 किलोमीटर दूर सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पुल की है। जहां ग्रामीणों को शनिवार रात 10 बजे के आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ युवा तुरंत पटरी पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा है। पटरियां कई जगह से टूट चुकी थीं। पुल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले। ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली। यह हालत देखकर ग्रामीणों ने तुरंत हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। इसके बाद ट्रैक पर यातायात रोका गया। अगर उस ट्रैक पर कोई ट्रेन आ जाती, तो कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी।
–

