हिमाचल चुनाव : निजी वाहन में ईवीएम, पोलिंग पार्टी निलंबित

कांग्रेस ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर नई सरकार के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ, लेकिन वोटिंग के बाद एक निजी गाड़ी में ईवीएम (ईवीएम) मचने पर बवाल खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि मतदान के बाद एक निजी वाहन से ईवीएम पकड़ी गई। शिमला जिले के रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार रात एक मतदान दल को एक निजी वाहन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जाने के आरोप में रोका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पोलिंग पार्टी पर ईवीएम में हस्तक्षेप करने का भी आरोप लगाया, जिसके बाद अब जिला चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पोलिंग पार्टी के सदस्यों को निलंबित कर दिया।

कांग्रेस ने की शिकायत

कांग्रेस ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से कथित तौर पर निजी वाहनों में ईवीएम ले जाए जाने की शिकायत की और इसे नियमों का उल्लंघन बताया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कानूनी और मानवाधिकार विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से एक शिकायत में कहा कि ईवीएम मशीनों को अनधिकृत निजी वाहनों में रख कर स्ट्रांग रूम तक ले जाते देखा गया है। कांग्रेस विधायक नंद लाल ने कहा, ‘ईवीएम को एक निजी कार में ले जाया जा रहा था। हमने इसका पीछा किया और पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों को भी सूचित किया।’

-चुनाव आयोग ने कहा

जिला चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि ‘उन्हें मतदान पूरा होने के बाद सूचना मिली कि दत्तनगर -49 को सौंपी गई पोलिंग पार्टी संख्या 146 उनके निजी वाहन में ईवीएम/वीवीपैट ले जा रही है जिसका पंजीकरण संख्या एचपी-03डी-2023 है।’ नियमानुसार मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ईवीएम को सरकारी वाहनों से मतगणना केंद्र तक ले जाना होता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर ईवीएम/वीवीपैट मशीनों से छेड़छाड़ की मंशा से ले जाया जा रहा था।

छिटपुट घटनाओं के बीच 75 प्रतिशत मतदान

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के 412 प्रत्याशियों का भविष्य शनिवार को ईवीएम में कैद हो गया है। राज्य में लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति डालने के लिए मतदाता सुबह ही मतदान केंद्रों में पहुंच गए। छिटपुट घटनाओं के बीच इस चुनाव में बंपर वोटिंग देखने को मिली और मतदान करीब 74.61 प्रतिशत पहुंच गया, हालांकि पिछले चुनाव से कम रहा। अभी बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी है। इसलिए मत प्रतिशतता 75 फीसदी से ज्यादा पहुंचेगी।

99

बीजेपी ने तय किए प्रत्याशी, अखिलेश को गढ़ में घेरने का खास प्लान

बीजेपी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गढ़ में घेरने का प्लान तैयार कर लिया है। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों के लिए 5 दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए भगवा दल ने अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं। पार्टी मैनपुरी और खतौली में पिछड़े और रामपुर में सामान्य वर्ग से आने वाले चेहरों पर दांव लगाएगी। इनमें शाक्य, सैनी और सक्सेना शामिल बताए जा रहे हैं। शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों को लेकर मंथन हुआ। तीन-तीन नामों के पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए गए हैं।

गौतम गंभीर के क्षेत्र से हर्षवर्धन सुझाने लगे उम्मीदवार

भाजपा की टिकट बंटवारे की बैठक में माहौल गर्म

टिकट बंटवारे के मुद्दे पर एक बैठक के दौरान वेस्टर्न कोर्ट में दिल्ली भाजपा की 22 सदस्यीय राज्य चुनाव समिति के सदस्यों के बीच तीखी बहस के बाद भाजपा की सेंट्रल यूनिट ने एमसीडी चुनावों के लिए टिकट वितरण अपने हाथ में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, गौतम गंभीर सांसद हर्षवर्धन द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम सुझाने से नाखुश थे। पार्टी के एक नेता ने कहा कि हंस राज हंस, जो दिल्ली में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं, वो भी असंतुष्ट थे क्योंकि वह कुछ नेताओं के लिए टिकट चाहते थे। दिल्ली एमडीसी चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर 2022 को नतीजे आएंगे।

टिकट कटने पर आप नेता का हाई वोल्टेज ड्रामा

दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा के बाद से सभी सियासी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं।वहीं इन सबके बीच टिकट न पाने वाले नेताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर सीट से पार्षद रहे हसीब उल हसन टावर पर चढ़ गए। इस हाइवोल्टेज ड्रामे के बीच पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया पार्टी ने टिकट भी नहीं दिया और उनके कागजात भी रख लिए।

प्रातिक्रिया दे