—नकली खाते बनाने वालों का खाता होगा सस्पेंड
बोस्टन। ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कहा कि मंच पर यदि कोई खाता किसी और की पहचान को अपनी पहचान के तौर पर दिखाने की कोशिश करता पाया जाता है, तो उसे स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया जाएगा। एलन मस्क ने ये भी कहा, अगर कोई यूजर अपने खाते का नाम बदलता है तो वह अस्थाई रूप से ब्लू टिक खो देगा।
ट्विटर ने 7.99 डॉलर प्रति माह के शुल्क पर सत्यापित खातों को दिए जाने वाले ‘ब्लू टिक’ (नीला निशान) के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसकी बाद कुछ मशहूर हस्तियों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने नाम को मस्क के नाम से बदलकर इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी। इसी के मद्देनजर मस्क ने खाते निलंबित करने की चेतावनी दी। मस्क ने कहा, अगर कोई खाता खुद को साफ-साफ ‘पैरोडी’ खाता घोषित किए बिना किसी और की पहचान की नकल करते पाया गया, तो उस खाते को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके अलावा एक अलग ट्वीट में मस्क ने कहा, इससे पहले हम खाता निलंबित करने से पहले चेतावनी जारी करते थे, लेकिन ट्विटर अब बड़े पैमाने पर खाता सत्यापन का काम कर रहा है तो अब (निलंबन से पहले) किसी तरह की चेतावनी नहीं दी जाएगी।
—
कॉमेडियन ने बदल दिया था नाम
कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन ने ट्विटर पर अपना नाम मस्क के नाम से बदल दिया था। रविवार को उनका खाता निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने ब्लूमबर्ग के एक पत्रकार को बताया कि उन्होंने मस्क की प्रोफाइल फोटो का भी इस्तेमाल किया था।
—
ट्विटर इंडिया के कर्मचारी छंटनी से हताश
ट्विटर इंडिया के कर्मचारियों ने कंपनी से अचानक निकाले जाने पर कहा है कि अपमान और अनिश्चितता उनकी वर्तमान स्थिति को दर्शाने वाले सही शब्द हैं। ट्विट्टर के एक पूर्व कर्मचारी का कहना है कि इस छंटनी की शायद कर्मचारियों को पहले से अपेक्षा थी। कंपनी के कई कर्मचारियों को शुक्रवार को प्राप्त संदेश में कहा गया है कि कर्मचारी ट्विटर द्वारा नियोजित रहेंगे। चार जनवरी 2023 तक मुआवजा और लाभ प्राप्त करते रहेंगे। संदेश में कहा गया, एक सप्ताह के भीतर आपको कंपनी से हटाये जाने को लेकर प्रस्ताव का विवरण और गैर-कार्य नोटिस अवधि से पूरे वित्तीय ब्योरे की जानकारी मिल जाएगी। उस समय आपको कंपनी से अलग होने को लेकर समझौता और अन्य जानकारी भी प्राप्त होगी। इसमें आपकी ट्विटर सामग्री (कंप्यूटर, बैज, आदि) को कैसे वापस किया जाए, यह शामिल शामिल होगा।
00000000

