श्रीलंकाई बल्लेबाज पर लगा रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka) कथिच तौर पर पर रेप का आरोप लगा है, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी PTI ने इस घटना को लेकर रिपोर्ट किया है. बता दें कि श्रीलंकाई टीम रविवार सुबह गुणतिलका के बिना ही अपने देश रवाना हो गई थी. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. गुणतिलका चोटिल होने के कारण श्रीलंका के लिए मैच नहीं खेल पाए थे, उनकी जगह आशेन बंडारा ने ली, लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें घर भेजने की बजाय टीम के साथ ही रखा था.
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अनुसार गुणतिलका के खिलाफ 29 साल की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप के तहत हुई थी. . स्थानिय पुलिस ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार शाम को गुणतिलका ने उस महिला का यौन उत्पीड़न किया. बता दें कि अपने अंतिम ग्रुप मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड से हारने के बाद श्रीलंकाई टीम रविवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

