कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड


—मौसम विभाग ने चेताया, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा प्रभाव

—जम्मू कश्मीर, लद्दाख, और हिमाचल में होगी बर्फबारी

—पंजाब में हल्की और अंडमान-निकोबार में अधिक बारिश का अनुमान

नई दिल्ली। मौसम बदल रहा है। बारिश के बाद कभी गर्मी और कभी ठंड का अहसास हो रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हल्की और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसी के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों की बारिश और बर्फबारी ठिठुरन बढ़ा सकती है।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है। पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी होने वाली है। इसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में 6, 7, 9 और 10 नवंबर को मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। इसके अलावा, उत्तराखंड में छह और सात नवंबर को बर्फबारी और बारिश होगी। वहीं, पंजाब में छह और सात नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, कश्मीर घाटी में छह नवंबर को बहुत भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां अब भी कई राज्यों में बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में छह नवंबर को मध्यम बारिश होगी। इसके बाद से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।

अगले तीन दिनों तक बरसात

अंडमान और निकोबार में छह से आठ नवंबर तक तीन दिनों तक बरसात होने वाली है। इसके अलावा, 9 नवंबर, 2022 के आसपास श्रीलंका तट से दूर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद के 48 घंटों के दौरान संभावित मामूली तीव्रता के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।

बर्फबारी से मुगल रोड बंद

कश्मीर के ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में रात भर हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड को रविवार को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। हालांकि, श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सामान्य रूप से जारी रहा जबकि बारिश के कारण जम्मू कश्मीर का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि मुगल रोड की ओर जाने वाली पोशाना और पीर की गली के बीच जमीन पर पांच इंच से अधिक बर्फ जम गई है, जो असुरक्षित है। यह मार्ग जम्मू प्रांत के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जोड़ती है।

10 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जम्मू कश्मीर में 10 नवंबर तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी के साथ खराब मौसम का पूर्वानुमान जताया है। गौरतलब है कि 11,433 फीट ऊंची पीर की गली में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड आमतौर पर सर्दियों के मौसम में बंद रहता है। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 270 किलोमीटर लंबा जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला है। दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही में किसी तरह के व्यवधान की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि जम्मू शहर में भी शनिवार और रविवार की रात तेज हवाएं चलने के साथ-साथ भारी बारिश हुई, लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह साढ़े 10 बजे 331 दर्ज किया गया। मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 91 प्रतिशत थी।

प्रातिक्रिया दे