रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार

सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प हो गई है. पाकिस्तान ने गुरुवार को एक रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों हरा दिया है और वह अब भी सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है. पाकिस्तान के 4 मैच में 4 प्वाइंट हो गए हैं और उसका एक मैच बाकी है. भारत अभी भी ग्रुप-2 में टॉपर है.

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका मैच का पूरा हाल

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 का स्कोर बनाया था. एक वक्त पर पाकिस्तान ने 43 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बाद में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद की पारियों ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जब साउथ अफ्रीका की बैटिंग आई तब पाकिस्तानी बॉलर्स ने कहर बरपाया और अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए, इस बीच अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान बारिश आ गई.

सम्बंधित ख़बरें

डकवर्थ लुईस नियम लागू होने के बाद साउथ अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रनों का टारगेट मिला था. बारिश रुकने के बाद जब मैच शुरू हुआ तब ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका कुछ कमाल कर सकता है, लेकिन पाकिस्तान ने इसमें ज़बरदस्त वापसी की. और अंत में जाकर मैच को 33 रनों से जीत लिया.

बदलने लगा ग्रुप-2 का समीकरण

पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही ग्रुप-2 का समीकरण बदलने लगा है. चार प्वाइंट के साथ पाकिस्तान अब प्वाइंट टेबल में नंबर-3 पर आ गया है. भारत अभी भी ग्रुप में टॉप पर है और साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान का आखिरी मैच बांग्लादेश से है, ऐसे में अगर उसे सेमीफाइनल में जाना है तो इस मैच को जीतना होगा. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को अपना आखिरी मैच हारना होगा. अगर ऐसा होता है तो भारत-पाकिस्तान ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जा सकते हैं.

प्रातिक्रिया दे