भाजपा कार्यालय में निर्माण, आप सरकार ने लगाया 5 लाख जुर्माना

-प्रदूषण संबंधी आदेशों का किया गया पूर्ण उल्लंघन

नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराने का आदेश दिया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने बीजेपी के दफ्तर पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने डीडीयू मार्ग स्थित बीजेपी के निर्माणाधीन दफ्तर पर ये कार्रवाई की है। बीते दिनों दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक लगाई गई है। डीडीयू मार्ग स्थित निर्माणाधीन बीजेपी दफ्तर के एक हिस्से पर यह कार्रवाई हुई है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली में जीआरएपी का तीसरा चरण लागू है जिसमें निर्माण कार्य, डिमोलिशन और स्टोन क्रशिंग जैसी तमाम चीजों पर रोक लगी हुई है।

सीएक्यूएम के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन

गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने मंगलवार को निर्माण एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड पर शहर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर लगाए गए निर्माण और विध्वंस कार्य पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिए 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के छापे से पहले निर्माण स्थल गेट पर ‘भारतीय जनता पार्टी सभागार’ लिखा हुआ था। छापेमारी की कार्रवाई के बाद आनन फानन में इसे ढक दिया गया। राय ने कहा, ‘कार्यकर्ताओं ने कहा कि निर्माण कार्य बीजेपीके राष्ट्रीय मुख्यालय से संबंधित है। हमें अभी इसकी पुष्टि करनी है। यह सीएक्यूएम के आदेशों का पूर्ण उल्लंघन है।

मामले में शो-कॉज नोटिस भी जारी

गोपाल राय के मुताबिक निर्माण पर पाबंदी के बावजूद यहां काम चल रहा है। नियमों का उल्लंघन करने पर पांच लाख का जुर्माना लगा रहे हैं। निर्माण स्थल के बाहर ‘भारतीय जनता पार्टी साभागार’ लिखा हुआ है। इस मामले में शो-कॉज नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

000

प्रातिक्रिया दे