पेड वेरिफिकेशन, सेंसरशिप… ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 412 रुपए!

  • एलन मस्क ने इंजीनियर्स को दी 7 नवंबर की डेडलाइन

-माइक्रो ब्लॉगिंग साइट में बदलने वाला है बहुत कुछ, मिलेंगे कई पुराने फीचर्स

नई दिल्ली। एलन मस्क अगले कुछ दिनों में ट्विटर का नया अवतार पेश करेंगे। पिछले सप्ताह कंपनी के मालिक बने मस्क ने दनादन फैसले किए हैं। टॉप अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया, बड़े पैमाने पर छंटनी कर रहे हैं। अब मस्क ने ट्विटर के लुक एंड फील से लेकर रेवेन्यू मॉडल तक को बदलने की सोची है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क ट्विटर पर पेड वेरिफिकेशन शुरू करने जा रहे हैं। एक ट्वीट में मस्क ने कहा कि ‘पूरे वेरिफिकेशन प्रोसेस को रीवैम्प किया जा रहा है।’ दुनिया के सबसे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक, ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीने 4.99 डॉलर (करीब 412 रुपये) देने पड़ सकते हैं। ऐडिशन फीचर्स वाले ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 19.99 डॉलर प्रति माह का किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क ने प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों से कहा है कि 7 नवंबर तक इस फीचर को लॉन्च करना है, नहीं तो नौकरी से हाथ धोने को तैयार रहें।

शुरू किया था पोल

मस्क ने ट्विटर पर वाइन को भी वापस लाने के लिए पोल शुरू किया है। मस्क ने यूजर्स से पूछा है कि वाइन को टिकटॉकसे बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है। तमाम संकेतों से साफ है कि आने वाले दिनों में ट्विटर यूजर्स को बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मस्क ने ट्विटर को खरीदने से पहले भी कई बार वेरिफिकेशन प्रोसेस और बॉट्स की हैंडलिंग पर सवाल उठाए थे। अब वेरिफिकेशन के लिए चार्ज वसूलने की तरकीब भी निकाली है। ‘चीफ ट्विट’ का ऑफिशियल टाइटल लेकर चल रहे मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव कराए हैं। लॉग्ड आउट यूजर्स के लिए होमपेज बदल गया है। मस्क के गुरुवार शाम कंट्रोल हाथ में लेने के बाद कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है।

एडिट करने की सुविधा

ट्विटर ने इसी महीने अपने यूजर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा भी दी है। ट्विटर ब्लूके लिए यूजर्स को प्रति माह 4.99 डॉलर चुकाने होंगे, नहीं तो उनसे ‘वेरिफाइड’ बैज छिन जाएगा। एक पोल में पूछा जा रहा है कि आप ट्विटर पर वेरिफाइड होने के लिए कितने पैसे देने को तैयार हैं। विकल्पों में प्रति माह 5 डॉलर, 10 डॉलर और 15 डॉलर के विकल्प हैं। मस्क ने इसपर ‘इंटरेस्टिंग’ ट्वीट किया है।

ट्विटर में हैं 7 500 कर्मचारी

ट्विटर में करीब 7,500 कर्मचारी हैं। मस्क ने गुरुवार को ही ट्विटर का 44 अरब डॉलर का अधिग्रहण पूरा किया है। वह पहले ही पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और नीति प्रमुख विजया गड्डे सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल चुके हैं।


प्रातिक्रिया दे