नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की एक अदालत में सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जेल में शानदार जीवनशैली जी रहे हैं। मामले में अपने साथी आरोपियों से मुलाकात कर रहे हैं। ईडी ने कोर्ट को बताया कि सत्येंद्र जैन को जेल में मसाज भी मिल रहा है और उनकी पत्नी उनसे मिलने भी आती हैं। उन्हें घर का खाना मिल रहा है। अदालत को सौंपे गए एक हलफनामे में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने कहा कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में सिर, पैर और पीठ की मालिश सहित सभी सुविधाएं मिल रही हैं। ईडी ने कहा कि सत्येंद्र जैन जेल मंत्री भी हैं और वह अपने पद का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ उठा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कोर्ट में ईडी ने कहा कि जेल अधीक्षक हर दिन सत्येंद्र जैन से मिलते हैं, जो नियमों के खिलाफ है। ईडी ने कहा कि अदालत के आदेश की अवहेलना करते हुए उन्हें जेल में घर का खाना उपलब्ध कराया जाता है। जांच एजेंसी ने आगे आरोप लगाया कि सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन सेल में अक्सर उनसे मिलने आती हैं, जो जेल मैनुअल के खिलाफ है।
इनसे मुलाकात पर जताई आपत्ति
ईडी की ओर से कहा गया है कि सत्येंद्र जैन अक्सर अन्य आरोपियों अंकुश जैन और वैभव जैन से मिलते हैं, जो तिहाड़ में बंद हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक ईडी ने सत्येंद्र जैन के सेल और जिस वार्ड में उन्हें रखा गया है, उसकी फुटेज मांगी थी।
जेल प्रशासन बोले- सेल में बाहर से कोई नहीं आता
जेल प्रशासन ने कहा कि सत्येंद्र जैन के सेल में बाहर से कोई नहीं आता है। हालांकि सुबह हेडकाउंट के दौरान वार्ड में मौजूद सभी कैदी आपस में बात कर सकते हैं। जेल प्रशासन ने कहा कि जिस सह अभियुक्त के बारे में बात की जा रही है, वह भी उसी वार्ड में हैं, जिसमें सत्येंद्र हैं, इसलिए वे आपस में बात कर सकते हैं। जेल प्रशासन ने देकर कहा कि गिनती के बाद जब सभी अपने-अपने सेल में जाते हैं, तो वे एक-दूसरे के पास नहीं जा सकते हैं।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                