‘क्या ट्विटर मर रहा है’… मस्क के ट्वीट पर भड़क गए थे पराग

टेस्ला सीईओ की सीक्रेट चैट से खुलासा, ऐसे बिगड़ते गए ताल्लुकात

-अग्रवाल पर सुस्त होने का लगाया था एलन ने आरोप

इंट्रो

टेस्ला स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ट्विटर के मालिक बन गए हैं और सीईओ पराग अग्रवाल बाहर हो गए हैं। पराग के बाहर होने की असल वजह पर अभी भी पेच फसा हुआ है। मस्क और पराग के बीच लड़ाई तो महीनों पहले ही शुरू हो गई थी। शुक्रवार को तो बस इस पर मुहर लगी है। इनके बीच के विवाद का सीक्रेट चैट में खुलासा हुआ है। आइए, जानते हैं इसे…

नई दिल्ली। मस्क व पराग के बीच शुरुआत में ‘चलो मिलकर ट्विटर को बेहतर बनाते हैं’ टाइप का ‘भाईचारा’ था। विवाद की शुरुआत 9 अप्रैल को हुई जब मस्क ने एक ट्वीट किया। मस्क ने उस समय के दस सबसे ज्यादा फॉलोवर्स के अकाउंट शेयर करते हुए लिखा- “इसमें से ज्यादातर अकाउंट कभी-कभार ही ट्वीट करते हैं और कॉन्टेन्ट भी बहुत कम होता है। क्या ट्विटर मर रहा है?” मस्क की इस हरकत से पराग भड़क गए। उन्होंने मस्क को टेक्स्ट करते हुए लिखा- “वो ट्विटर के अंदर चल रही आंतरिक व्याकुलता के बारे में डिटेल में बताना चाहते हैं, जो उनके काम करने की क्षमता को खराब कर रहा है। “आप ये लिखने के लिए फ्री हैं कि ट्विटर मर रहा है लेकिन ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपको बताऊं ये मौजूदा संदर्भ में ट्विटर को बेहतर बनाने में मेरी मदद नहीं कर रहा है। ”

मस्क का काउंटर अटैक

पराग के टेक्स्ट पर मस्क ने अपनी स्टाइल में जवाब दिया, “आखिर इस हफ्ते तुमने किया ही क्या है। मैं बोर्ड ज्वाइन नहीं कर रहा हूं। ये सब वक्त वक्त की बर्बादी है। “

पराग कर रहा धीमे काम

मस्क ने फिर पराग के जख्म पर नमक रगड़ते हुए ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोरसी को हेल्प करने के लिए कहा. मस्क ने डोरसी को लिखा, “तुम और मैं एक बात पर तो पूरी तरह सहमत हैं कि पराग बहुत धीमे काम कर रहा है। वो सिर्फ लोगों को खुश करने की कोशिश कर रहा है जो कुछ भी करने पर खुश नहीं होने वाले।” डोरसी ने जवाब दिया, “इतना तो साफ है कि तुम दोनों साथ काम नहीं कर सकते.” ॰ मस्क ने लिखा – “हां”

पराग को मिलेगी मोटी रकम

साफ है पराग की ट्विटर से विदाई तय थी, बस ये आज यानी मस्क के ट्विटर का बॉस बनते ही, ऑफिस में घुसते ही हो जाएगा, वैसा तो शायद पराग ने नहीं सोचा होगा. हालांकि कहानी अभी खत्म नहीं है। मस्क को एक मोटी रकम पराग को देनी पड़ेगी. खबरों के मुताबिक, 42 मिलियन डॉलर यानी, 350 करोड़ के आस-पास का पराग को भुगतान करना होगा।

000

प्रातिक्रिया दे