दफ्तरों से निकले कबाड़ से सरकार ने कमाए 254 करोड़

-37 लाख वर्ग फुट जमीन हुई खाली

नई दिल्ली। दिवाली की साफ-सफाई के दौरान केंद्र सरकार को मोटी रकम मिली है। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों से निकले कबाड़ को बेचने से ही करीब 254 करोड़ रुपये मिले हैं। बड़ी बात यह भी है कि 37 लाख वर्ग फुट जमीन भी खाली हुई है। हालांकि, अभी सफाई अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, दिवाली पर तीन सप्ताह तक चले सफाई अभियान के दौरान करीब 254 करोड़ की रकम मिली है। इसके अलावा 37 लाख वर्ग फुट जमीन भी खाली हुई। जिसपर कबाड़ रखा हुआ था। अब इस जमीन का इस्तेमाल दूसरे कामों के लिए हो सकेगा। बता दें कि, पिछले साल चले अभियान के तहत सरकार ने कबाड़ बेचकर 62 करोड़ रुपये कमाए थे। केंद्र सरकार से जुड़े सभी विभागों में 31 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलेगा। इस दौरान जिन चीजों का कोई इस्तेमाल नहीं हो सकता है, उन्हें बेचा जा रहा है। उनमें बेकार पड़ी फाइलें भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान जन आंदोलन बन चुका है।

40 लाख फाइलों की की गई समीक्षा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बीच करीब 40 लाख फाइलों की समीक्षा की गई। इनमें करीब 3 लाख शिकायतों का निपटारा किया गया। बता दें कि केंद्र सरकार 10 लाख भर्तियां करने का फैसला डेढ साल में करने का लिया है। इस बार धनतेरस पर पीएम ने 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे।

इलेक्ट्रॉनिक कचरा से भी हुई कमाई

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक सरकारी ऑफिसों में बेकार हो चुकी फाइलों के अलावा कंप्यूटर और अन्य तरह के इलेक्ट्रॉनिक कचरे को हटाया जा रहा है। अभी तक केंद्रीय सचिवालय से ही 40 लाख से जयादा फाइलों को हटाया जा चुका है।


प्रातिक्रिया दे