मेलबर्न में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच बुधवार (26 अक्तूबर) को खेला गया मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। आयरलैंड की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच को पांच रन से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आयरलैंड 19.2 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण मुकाबले को रोक दिया गया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत हार से बचने के लिए इंग्लैंड का स्कोर 110 रन होना चाहिए था।
अगर बारिश नहीं होती तो मुकाबला इंग्लैंड के पक्ष में हो सकता था। बारिश की बदौलत आयरलैंड ने उलटफेर कर दिया। वह बड़े टूर्नामेंट में उलफटेर करने में माहिर है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में उसने दो बड़ी टीमों को अपना शिकार बनाया है। इंग्लैंड से पहले उसने वेस्टइंडीज को पहले राउंड में हराया था। दो बार की चैंपियन विंडीज टीम आयरलैंड से हारने के बाद टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई। वेस्टइंडीज की टीम नौ विकेट से हार गई थी।
पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच 2007 वनडे वर्ल्ड कप का नौवां मैच खेला गया था। वेस्टइंडीज के जमैका में आयरलैंड ने उस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर तीन विकेट से जीतने में सफल रहा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवर में 132 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड ने 41.4 ओवर में सात विकेट पर 133 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया था।

