पुलिस मुखबिरी के संदेह में हत्या
–
जगदलपुर। बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के में जनअदालत लगाकर माओवादियों ने क्रेडा विभाग में पदस्थ टेक्निशियन की निर्मम हत्या कर दी। माओवादियों ने युवक की हत्या पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए कर दी। बताया जा रहा है कि माओवादियों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मृतक बीजापुर के स्थानीय पत्रकार का भाई बताया जा रहा है। शुक्रवार को नक्सलियों ने उसका अपहरण कर 24 तारीख को दीपावली की रात तेलंगाना व छत्तीसगढ की सीमा पर बसे ग्राम कोत्तापल्ली में जनअदालत लगाकर हत्या कर दी। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मृतक बसन्त झाड़ी की हत्या कर दी, जो कोत्तापल्ली क्षेत्र में क्रेडा विभाग में बतौर टेक्निशियन के पद पर पदस्थ था। यह पूरा मामला उसूर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की रात बसंत का उसके गांव से अपहरण कर लिया गया था और दीपावली की रात को उसकी हत्या कर दी गई थी।
–
खेत में किसान को नक्सलियों ने दागी गोली
मोहला। औंधी थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान की नक्सलियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हाल ही में नक्सलियों ने एक और ग्रामीण की हत्या कर दी थी। सप्ताह भर बाद इस तरह की दूसरी वारदात से नक्सलियों का खौफ बढ़ने लगा है।
मानपुर पुलिस डिविजन के औंधी थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में काम कर रहे बागडोंगरी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम तुकाम निवासी मनजीत टोप्पो (32) को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि परिजन देर रात खेत से शव उठाकर औंधी थाना पहुंचे। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दिया है।
000

