नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में चीन से सटी एलएसी पर भारतीय सेना का अटैक हेलिकॉप्टर ‘रुद्र’ सुबह 10.43 बजे क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल 5 लोग सवार थे। अभी तक 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी एक के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। भारतीय सेना ने इस सर्च एंड रेस्क्यू मिशन में थलसेना के साथ ही वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टर लगाए हैं। मिगिंग अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले का बेहद ही दूर-दराज का इलाका है, जो तूतिंग के दक्षिण में मौजूद है। इस हेलिकॉप्टर ने असम के लेकाबली मिलिट्री स्टेशन से एक रूटीन-सोर्टी के लिए उड़ान भरी थी।
‘रूद्र’ अटैक रोल वाला हेलिकॉप्टर था
गौरतलब है कि स्वदेशी एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर हेलिकॉप्टर में वैपन लगाने के बाद उसे वैपन सिस्टम इंटीग्रेटेड नाम दिया गया है। सेना ने इसे ‘रुद्र’ नाम भी दिया है। ये एक कॉम्बेट यानि अटैक रोल हेलिकॉप्टर है, जिसमें दो पायलट सवार होते हैं। हालांकि, सेना ने आधिकारिक तौर पर ये नहीं बताया कि हेलिकॉप्टर में दोनों पायलट के अलावा भी 3 लोग और मौजूद थे।
थलसेना और वायुसेना कर रही है खोज
सेना की दीमापुर (नागालैंड) में मौजूद 3 कोर के मुताबिक, थल सेना और वायुसेना की ज्वाइंट टीम को हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए लगाया गया है। असम के तेजपुर में रक्षा मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर वालिया के मुताबिक, एक एमआई-17 और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर को सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है। क्रैश के बाद एक स्थानीय वीडियो सामने आया है, जिसमें दूर एक पहाड़ पर घने जंगल में धुआं उठता दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, सेना की तरफ से इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है।
अक्टूबर में क्रैश की दूसरी घटना
इसी महीने 8 अक्टूबर को भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. वह सुबह के ही वक्त करीब 10:00 बजे एक नियमित उड़ान के दौरान क्रैश हो गया था. चीता चॉपर में दो पायलट सवार थे. क्रैश होने के बाद दोनों को निकालकर नजदीकी सेना के अस्पताल में पहुंचाया गया था, लेकिन गंभीर रूप से जख्मा पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.

