–कामन लक्षण, न समझें सर्दी जुकाम
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है। ओमिक्रॉन के दो नए सब वेरिएंट एक्स बीबी और बीएफ.7 ने चिंता बढ़ा दी है। ये दोनों वेरिएंट अब भारत में भी मौजूद है। एक्स बीबी वेरिएंट तो कई राज्यों में फैल भी चुका है। ये वेरिएंट अधिक संक्रामक हैं और वैक्सीन की इम्यूनिटी को भी चकमा दे सकते हैं। कोरोना से बढ़ती चिंता के बीच एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च जोखिम वाले मरीजों को कोरोना से गंभीर संक्रमण हो सकता है। हाई रिस्क वाले लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है और कुछ को इससे खतरा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि भले ही लोगों को टीका लगाया गया हो, लेकिन सावधानियों का पालन करना चाहिए।
पहले जैसा खतरा नहीं, पर रहे सतर्क
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि फिलहाल कोरोना के और भी नए वेरिंट्स आ सकते हैं। हालांकि अब पहले जैसा खतरा नहीं है। पहले कोई टीकाकरण नहीं था, लेकिन लोगों को अब वैक्सीन लग गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग सावधानी बरतना बंद कर दें। त्योहारों का मौसम आ रहा है। मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है।
0000

