इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंदौर से राहुल की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने इस बात को कन्फर्म किया है।
वैशाली ने इंदौर के अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस को उनके पास से एक डायरी भी मिली थी। उसमें सुसाइड नोट था। सुसाइड नोट में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा पर उन्हें प्रताड़ित करने और हैरेसमेंट करने की बात लिखी थी। दोनों ही फरार थे, जिसके बाद पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। यह तक कहा गया था कि जो भी इनके मिलने की जानकारी पुलिस को देगा, उसे पांच हजार रुपये का इनाम तक दिया जाएगा। इसके साथ ही राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा के विदेश तक जाने की संभावनाएं जताई जा रही थीं। इसके अलावा वैशाली ने अपनी डायरी में एक तीसरे शख्स के बारे में भी जानकारी दी हुई है। उसका नाम रोहित बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि राहुल, दिशा के भाई हैं. इनपर भी पुलिस शिकंजा कसती दिख रही है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
जो सुसाइड नोट वैशाली के पास से पुलिस को बरामद हुआ था, उसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह पिछले ढाई साल से राहुल नवलानी उन्हें परेशान कर रहे थे। राहुल के कारण ही वैशाली की पहली सगाई टूटी थी। इसके बाद 20 अक्टूबर को वैशाली जब मितेश कुमार गौर नाम के शख्स से शादी के बंधन में बंधने जा रही थीं तो तब भी राहुल की वजह से वह पीछे हट गया. शादी की रस्मों के लिए इंदौर आने से भी मितेश ने इनकार करना शुरू कर दिया।
बता दें कि वैशाली ठक्कर ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। इसके बाद वैशाली को ‘ससुराल सिमर का’, ‘सुपर सिस्टर्स’, ‘विश या अमृत’, ‘मनमोहिनी 2’, ‘रक्षाबंधन’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया।

