बैंकों ने कर्ज पर बढ़ाया ब्याज, एसबीआई, कोटक, फेडरल बैंक ने की वृद्धि

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक समेत निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक ने सीमांत लागत पर दिए जाने वाले ऋण के तहत अपनी उधारी दरों में वृद्धि की है। बैंकों के इस कदम से उपभोक्ताओं के लिए व्यक्तिगत कर्ज, आवास और वाहन ऋण मंहगे हो जाएंगे। एसबीआई ने एक वर्ष की अवधि वाली एमसीएलआर को 0.25 प्रतिशत तक बढ़ाकर 7.95 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें 15 अक्टूबर, 2022 से लागू हैं। बैंक ने दो और तीन वर्ष वाली एमसीएलआर को भी बढ़ाकर क्रमश: 8.15 प्रतिशत और 8.25 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 7.90 प्रतिशत और आठ प्रतिशत थीं। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी विभिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.70 से 8.95 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, एक वर्ष की अवधि वाले ऋण पर बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा फेडरल बैंक ने भी ऋण और अग्रिम पर एक वर्ष की अवधि वाली मसीएलआर को 16 अक्टूबर से संशोधित कर 8.70 प्रतिशत कर दिया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से पिछले महीने रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि के बाद ज्यादातर बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

दिवाली पर लगातार तीन दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार है। 23 अक्टूबर को रविवार और 24 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा की छुट्टी है। भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 18 अक्टूबर से देश में दिवाली पर्व की वजह से कई दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी, लेकिन यह छुट्टी हर राज्यों के हिसाब होगी। हालांकि इस बीच लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

महाराष्ट्र बैंक ने घटाया ब्याज

त्योहारी सीजन में ट्रेंड के विपरीत महाराष्ट्र बैंक ने ब्याज दरों में कटौती करके अपने ग्राहकों को बढ़ा तोहफा दिया है। महाराष्ट्र बैंक से होम लोन अब न्यूनतम 8 फीसदी प्रतिवर्ष की दर से मिलेगा, वहीं पर्सनल लोन की दर पहले के 11.35% से घटाकर 8.9 फीसदी कर दी गई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार से अपने होम लोन की ब्याज दरों में 30 से 70 आधार अंकों की कटौती कर दी है।

000000000

प्रातिक्रिया दे